IPL 2022: आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ,जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI
आज दूसरा मौका है जब 15वें सीजन में दिल्ली और कोलकाता एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे, पहली मुलाकात में दिल्ली ने कोलकाता को 44 रनों से बड़ी मात दी थी ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स से पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
आईपीएल के इस सीजन (IPL 2022) का 41वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज शाम 7:30 बजे खेला जायेगा हर मुकाबले के बाद दर्शकों का उत्साह आगे आने वाले मैचों के लिए बढ़ता ही जा रहा है ये दूसरा मौका है जब 15वें सीजन में दिल्ली और कोलकाता एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे, पहली मुलाकात में दिल्ली ने कोलकाता को 44 रनों से बड़ी मात दी थी।ऐसे में जब दोबारा ये टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलेगी तो एक हाई वोल्टेज मैच देखने को मिलने वाला है। क्योंकि एक तरफ कोलकाता अपने 8 मैचों में 3 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है, वहीं दिल्ली का कारवां भी अब खस्ता हाल से गुजर रहा है, जिसके चलते कैपिटल्स फिलहाल नंबर-7 पर काबिज है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ़ के लिए अपनी दावेदारी को कायम रखने के लिए जीत जरूरी है।
पिच रिपोर्ट
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मैच की पिच की बात करें तो यह आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है। वानखेडे स्टेडियम में बल्लेबाजों को स्ट्रोक खेलना आसान होगा। यहां खेले गए मुकाबलों में देखा गया है कि बैटिंग करने में बल्लेबाजों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।
इस पिच पर बड़ा स्कोर भी खड़ा होते देखा गया है जिससे एक बात स्पष्ट है कि मैदान पर लंबा स्कोर बन भी सकता है और वो आसानी से हासिल भी किया जा सकता है। विकेट बल्लेबाजों के अनुकूल रहेगा और आउटफील्ड बल्लेबाजों को काफी मदद भी देगी। साथ स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी। यहां दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना टीम के लिए अच्छा निर्णय हो सकता है। इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला करना चाहेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, सरफराज खान, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, खलील अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव।
कोलकाता नाइट राइडर्स: एरॉन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैकसन (विकेटकीपर), सुनील नरेन, टिम साउदी, वरूण चक्रवर्ती, उमेश यादव, शिवम मावी।