IPL 2022: आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना गुजरात टाइटंस के खिलाफ,जानें कैसा रहेगा मौसम, पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग XI
आईपीएल के 15वें सीजन में गुजरात ने अभी तक 7 मैचों में 6 जीत दर्ज की है और उनकी एकमात्र हार सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ही आई है ऐसे में जरात टाइटंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
आईपीएल के इस सीजन (IPL 2022) का 40 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच आज शाम 7:30 बजे खेला जायेगा आईपीएल 2022 में दोनों टीमों के बीच 11 अप्रैल को मैच खेला गया था, जिसमें हैदराबाद ने गुजरात को 8 विकेट से हराया था। वहीं आज गुजरात टाइटंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
आईपीएल के 15वें सीजन में गुजरात ने अभी तक 7 मैचों में 6 जीत दर्ज की है और उनकी एकमात्र हार सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ही आई है, वहीं पहले दो मैच गंवाने के बाद हैदराबाद ने लगातार 5 मैच जीते और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं।
वेदर अपडेट
गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला आज की शाम खेला जाना है। मुंबई में दिन में मौसम 36 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है जबकि रात में मैच के दौरान इसके 29 से 30 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है जो कि सामान्य से तकरीबन 2-3 डिग्री ज्यादा है। मैच के दौरान 18 से 12 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। ह्यूमिडिटी के 75 से 80 प्रतिशत तक रहने की संभावना है। बारिश होने की संभावना नहीं है। ऐसे में खिलाड़ियों के लिए उमस और गर्मी में खेलना आसान नहीं होगा। उमस यहां खिलाड़ियों की एक बार फिर परीक्षा लेगी, खासतौर पर जो टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए बाद में बल्लेबाजी करने उतरेगी। टॉस जीतने वाली टीम एक बार फिर लक्ष्य का पीछा करना पंसद करेगी।
पिच रिपोर्ट
गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर उतरेंगी तो ज्यादा कुछ नया नहीं होगा। वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, लेकिन यहां अब गेंद थोड़ा रुककर आ रही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आज का मैच हाईस्कोरिंग होगा या नहीं। वानखेड़े स्टेडियम में खेले 7 मैच में हैदराबाद की टीम केवल 1 मैच जीत सकी है ऐसे में उसके लिए इस मैदान पर जीत हासिल करना आसान नहीं होगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटन्स: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लोकी फर्ग्युसन, यश दयाल, अल्ज़ारी जोसेफ
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन, राहुल त्रिपाठी, शशांक सिंह, एडेन मार्करम, जगदीश सुचित, मार्को जानसेन, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक