India vs England 1st ODI: विराट कोहली ने जड़ा पचासा, खास मामले में कालिस को छोड़ा पीछे
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में शानदार पचासा जड़ा और अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखने का संकेत दे दिया है। विराट ने इसके साथ ही वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर के मामले में जैकस कालिस को पीछे छोड़ दिया है। वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है और इस खास लिस्ट में विराट अब चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।
विराट का 'नॉनसेंस' कमेंट संजय मांजरेकर को नहीं भाया, ऐसे लगाई क्लास
इस लिस्ट में विराट से आगे सचिन तेंदुलकर (145 बार), कुमार संगकारा (118 बार) और रिकी पोंटिंग (112 बार) हैं। विराट कोहली 56 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह से विराट वनडे इंटरनेशनल में कुल 104 बार 50+ का स्कोर बना चुके हैं। पांचवें नंबर पर जैकस कालिस हैं, जिन्होंने 103 बार ऐसा किया है। विराट कोहली ने 252वें वनडे इंटरनेशनल मैच में 104 बार 50+ स्कोर बनाया है।
जेमीसन के कैच को लेकर मचा बवाल, लोगों को याद आया SKY का विकेट
विराट के खाते में अभी तक कुल 43 सेंचुरी और 61 हाफसेंचुरी हैं। विराट इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। रोहित शर्मा 28 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद विराट ने धवन के साथ मिलकर पारी को संभाला भी और रनों की रफ्तार भी बढ़ाई। विराट ने 60 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 56 रनों की पारी खेली।
अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...
राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...
लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...