नोएडा की तरह गोरखपुर में ट्रिपल मर्डल, मां ने दो बेटे और पति को मौत के घाट उतारा
उत्तर प्रदेश के दो बड़े शहरों में शनिवार रात ट्रिपल मर्डर हुए। नोएडा में जहां पति ने बच्चों और पत्नी को मार डाला तो वहीं गोरखपुर में पत्नी ने बच्चों और पति की हत्या कर दी।
उत्तर प्रदेश के दो शहरों में सेम घटना हुई। बस हत्या करने वाला दोनों जगह अलग-अलग था। जहां गोरखपुर में पति ने दो बच्चों और पत्नी की हत्या करने के बाद खुदकुशी की कोशिश की तो वहीं गोरखपुर में पत्नी दो बच्चों और पति की हत्या कर दी। गोरखपुर के सहजनवां में एक महिला ने शनिवार रात एक बजे अपने पति और दो सौतेले बच्चों का गला रेत कर हत्या कर दी। इसके बाद भी महिला पूरी रात उसी घर में उनकी बॉडी के पास बैठी रही और एक बार भी उसे अपने किए का पछतावा नहीं हुआ। हालांकि, महिला ने अभी तक पुलिस को भी यह नहीं बताया कि किन कारणों की वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया।
हत्या कर महिला ने पुलिस को दी सूचना
सहजनवां के नगर पंचायत के सहबाजगंज के रहने वाले अवधेश गुप्ता की पहली पत्नी मौत हो गई थी, लेकिन पहली पत्नी के दो बच्चे आर्यन 5 साल का और आरव 3 साल है। वहीं, पहली पत्नी के मौत के बाद अवधेश ने 9 महीने पहले संत कबीर नगर के धनघटा मझगावा की रहने वाली नीलम गुप्ता से दूसरी शादी की थी। नीलम की भी यह दूसरी शादी थी। पहले पति से उसकी भी एक बेटी पीहू है। शनिवार रात नीलम ने अपने पति और दो सौतेले बेटों की हत्या करने के बाद 112 पर डायल कर पुलिस को सूचना दी। उसने पुलिस को बताया कि 2 लोग मेरे घर में आए और मेरे पति और बच्चों की हत्या कर दी।
बच्चों के बंटवारे को लेकर होते थे झगड़े
अक्सर नीलम और अवधेश के बीच प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा हुआ करता था। अवधेश अपनी प्रॉपर्टी सिर्फ अपने दो बेटे आर्यन और आरव को देना चाहता था, जबकि नीलम चाहती थी, उसकी बेटी पीहू को भी उसमें हिस्सा मिले। इस बात को लेकर भी अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता था। शनिवार को भी नीलम और अवधेश के बीच इस बात पर झगड़ा हुआ था और इसी बात को लेकर नीलम को गुस्सा आया और फिर उसने इस घटना को अंजाम दे दिया।
घर के चाकू से ही दे दिया घटना को अंजाम
जिस वक्त अवधेश और उसके बच्चे सो रहे थे। उसी वक्त नीलम ने घर के ही रसोई में इस्तेमाल होने वाले चाकू से पति अवधेश और दोनों सौतेले बेटों का गला रेत दिया। घटना के बाद एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पुलिस जब घर पर पहुंची तो तीनों की स्थिति गंभीर थी। जहां अवधेश को जिला अस्पताल पर ही मृत घोषित कर दिया गया, जबकि बच्चों ने मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। वहीं, महिला ने पूछताछ में बताया कि उसने ही इस घटना को अंजाम दिया है। उसने कहा कि पति अवधेश मेरी बच्ची के ऊपर गलत नीयत भी रखता था, इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया।