धोनी के घुटने में चोट, मिस कर सकते है SRH के खिलाफ मुकाबला
माही अपने घुटनों की चोट के कारण काफी ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं। वह प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी अपने धुटनें पर गर्म पट्टी लगाकर प्रैक्टिस करते नजर आए।
आईपीएल 2023 का 29वां मुकाबला आज चेन्नई के चेपोक में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद है, लेकिन सीएसके के कप्तान एमएस धोनी का इस मैच में खेल पाना मुश्किल नजर आ रहा है। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन माना जा रहा है कि एमएस धोनी इस मैच में रेस्ट ले सकते हैं। दरअसल माही अपने घुटनों की चोट के कारण काफी ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं। वह प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी अपने घुटने पर गर्म पट्टी लगाकर प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में धोनी को डेवोन कॉनवे को विकेटकीपिंग का अभ्यास कराते हुए देखा गया है, जो इस बात का स्पष्ट संकेत देता है कि सीएसके के कप्तान बाहर बैठ सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स को पूरे टूर्नामेंट में चोटों से जूझना पड़ा है। टीम के 7 खिलाड़ी चोटिल हैं। हालांकि, एक बार फिर स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की उपलब्धता से येलो आर्मी उत्साहित होगी। स्टोक्स उपलब्ध होने के बावजूद सुपर किंग्स के शुक्रवार को होने वाले मुकाबले को खेलने से चूक सकते हैं। दीपक चाहर और सिसंडा मगाला के अभी भी अनुपलब्ध हैं. ऐसे में लाइन-अप में कोई अन्य बदलाव भी संभव नहीं दिखता है। हालांकि, एक चिंता है जो सीएसके कैंप पर मंडरा रही है और वह है कप्तान धोनी की फिटनेस।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रह फोटो में डेवोन कॉन्वे को विकेटकीपिंग ड्रिल से गुजरते हुए देखा गया। इस विकेटकीपिंग ड्रील में धोनी ही उन्हें ट्रेनिंग देते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, डेवॉन कॉन्वे बल्ले से शानदार रहे हैं। ऐसे में उन्हें विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी मिलती है तो वह इसे शानदार तरीके से निभाना चाहेंगे।