सिर कटी लाश का मामला: मुजफ्फरनगर से लापता युवक-युवती चंडीगढ़ से बरामद, दौराला पुलिस ले गई शव
मेरठ के दौराला में कृषि विश्वविद्यालय-पबरसा मार्ग पर नाले में नौ सितंबर को मिले सिर और हाथ कटे शव का मामला पुलिस के लिए मुसीबत बनता नजर आ रहा है। कई दिन बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी।
मुजफ्फरनगर जनपद में मंसूरपुर के गांव नोना से लापता युवक व युवती को पुलिस बरामद कर थाने ले आई है। उधर, दौराला में मिला शव नोना निवासी मोंटी का नहीं था। शव को दौराला थाने की पुलिस ले गई।
यह मामला बुधवार को पूरे दिन छाया रहा। युवक का सिर कटा शव दौराला क्षेत्र में मिलने के बाद गोना गांव के परिजनों ने शव की शिनाख्त अपने बेटे मोंटी के रूप में की थी और शव रात में घर ले आए थे।
गांव में परिजनों ने घटना का खुलासा करने की मांग करते हुए हंगामा किया था। देर रात सच सामने आया तो पूरे गांव में सन्नाटा छा गया और रात में दौराला पुलिस गांव में पहुंची तथा युवक के शव को अपने साथ ले गई थी।
यह था मामला
नोना गांव से युवक युवती 29 अगस्त से लापता थे। 31 अगस्त को युवती के परिजनों ने गांव के ही मोंटी के खिलाफ उनकी बेटी को बहला फुसला कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। दोनों एक ही समाज से है। पुलिस व परिजन दोनों को तलाश रहे थे।
युवक-युवती बरामद
पुलिस ने युवक व युवती को देर रात बरामद कर लिया है। दोनों मंसूरपुर थाने में बैठे है। पुलिस अधिकारी दोनों से पूछताछ कर रहे है। पुलिस ने दोनों को चंडीगढ़ से बरामद किया गया हैं। युवक चंडीगढ़ में नौकरी करता था। फिलहाल पुलिस अधिकारी दोनों से पूछताछ कर रहे है।
इन्होंने कहा
सीओ खतौली डा रवि शंकर ने कहा कि युवक व युवती को बरामद कर लिया हैं। उनसे पूछताछ की जा रही हैं। दौराला में मिले शव की अभी शिनाख्त नहीं हुई है।