बाराबंकी: ससुराल में फंदे पर लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की शाम ससुराल में पत्नी से झगड़ा होने के बाद घर से निकले युवक का शव संदिग्ध हालात में फंदे पर लटका मिला। उसके घुटने जमीन से सटे हुए थे। परिजनों व ग्रामीणों ने हत्या किए जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर निवासी जाबिर (30) पुत्र फारुख का विवाह करीब डेढ़ वर्ष पूर्व फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिठवारा निवासी सहीर की पुत्री आलिया के साथ हुआ था। बताते हैं कि करीब एक सप्ताह पूर्व वह पत्नी के साथ मिठवारा अपनी ससुराल आया था और यहीं रह रहा था। सोमवार की सुबह युवक का शव घर से कुछ दूरी पर स्थित मस्जिद के निकट लगे नीम के पेड़ पर रस्सी के सहारे फंदे से लटका हुआ था।
इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। जाबिर की मां व मामा गयासुद्दीन ने दबी जुबान से हत्या किए जाने की आशंका जताई, हालांकि अभी कोई तहरीर नहीं दी है। इंस्पेक्टर डीके सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जमीन पर थे मृतक के दोनों घुटने, गले में पतली रस्सी
मौके के हालात इस पूरे घटनाक्रम को संदेह के घेरे में खड़ा कर रहे थे। मृतक के दोनों घुटने जमीन पर थे। गले में पतली रस्सी कसी थी, जिसके सहारे फांसी लगाने की संभावना कम ही नजर आ रही थी। मृतक के दाहिने घुटने के नीचे उसका संतुलन बनाए रखने के लिए दो ईंटें रखी हुई थीं। उधर, जाबिर के ससुर सहीर के मुताबिक रविवार देर शाम पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। आक्रोश में जाबिर अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर बैग के साथ घर से निकल गया था। शव मिलने के बाद देर शाम तक गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। सूत्रों की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है, हालांकि अभी पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है।