लोकसभा चुनाव 2024: राजनाथ सिंह लखनऊ में करेंगे चुनाव प्रचार 'समरसता सम्मेलन' में शामिल होंगे; 8 दिनों में तीसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे रक्षा मंत्री
लखनऊ से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी राजनाथ सिंह आज को संसदीय क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करेंगे। वे आंध्र प्रदेश में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद सीधे लखनऊ पहुंचे हैं।
लखनऊ से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी राजनाथ सिंह आज (रविवार) को संसदीय क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करेंगे। वे आंध्र प्रदेश में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद सीधे लखनऊ पहुंचे हैं। प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा और महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने उनका स्वागत किया।
समरसता सम्मेलन में होंगे शामिल
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार शाम को सरस्वती शिशु मंदिर निराला नगर में आयोजित "समरसता सम्मेलन" में शामिल होंगे। जहां राजनाथ सिंह अलग-अलग संगठनों के लोगों से मुलाकात करेंगे और लखनऊ के विकास पर चर्चा करेंगे। उसके बाद निराला नगर से दुबग्गा रिंग रोड जाएंगे और फरीदीपुर में भूहर पुलिस चौकी के पास आयोजित जनसभा सभा को संबोधित करेंगे।
8 दिन में राजनाथ सिंह का तीसरा दौरा
लखनऊ संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने 29 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल किया था। तब से एक सप्ताह का ही समय बीता है लेकिन राजनाथ तीसरी बार लखनऊ पहुंच चुके हैं। इससे पहले वे 2 मई को लखनऊ के राधा स्वामी सत्संग व्यास के प्रमुख बाबा गुरविंदर सिंह से मिलने पहुंचे थे।
कैंट सदर में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में हजारों अनुयायियों के बीच राजनाथ सिंह पहुंचे थे। उन्होंने वहां काफी समय बिताया औ सत्संग भी सुना। अब के तीसरी बार शहर आए हैं।