BJP नेता सुरेन्द्र मटियाला हत्याकांड में शूटर योगेश समेत 6 आरोपी गिरफ्तार
पश्चिमी दिल्ली के बिंदापुर में 14 अप्रैल को बीजेपी नेता की हत्या के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन लोगो से लगातार पूछताछ कर रही है।
दिल्ली में बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला के हत्याकांड मामले में पुलिस ने शूटर योगेश समेत 6 लोगों को पकड़ा है। पुलिस को उम्मीद है कि इन लोगों के पकड़े जाने के बाद हत्याकांड की गुत्थी सुलझाना आसान होगा। पुलिस ने जिन 6 लोगों को पकड़ा है उसमें शूटर योगेश के साथ ही दो नाबालिग भी शामिल हैं। 30 वर्षीय शूटर योगेश हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है। सुरेंद्र मटियाला दिल्ली बीजेपी के किसान मोर्चा के नेता थे। सुरेंद्र की इस महीने की 14 तारीख को उनके बिंदापुर स्थित ऑफिस में गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
कपिल सांगवान गैंग से जुड़ा है शूटर योगेश
इस मामले में योगेश समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किये जाने के बाद डीसीपी द्वारका हर्षवर्धन ने कहा कि इन लोगों के कब्जे से एक हथियार भी बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक, शूटर योगेश का संबंध भगोड़े गैंगस्टर कपिल सांगवान से है। डीसीपी द्वारका ने कहा कि हत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी के बाद ही गुत्थी सुलझेगी। मामले की तफ्तीश की जा रही है।
सुरेंद्र मटियाला लम्बे समय से BJP में सक्रिय नेता के तौर पर कर रहे थे कार्य
60 वर्षीय सुरेंद्र मटियाला लंबे समय से राजनीति में सक्रिय थे। वह बीजेपी के टिकट पर पार्षद का चुनाव भी लड़ चुके थे। पार्टी ने उनकी सक्रियता की वजह से दिल्ली किसान मोर्चा संगठन में अहम जिम्मेदारी दी थी। सुरेंद्र मटियाला को शाम करीब 8 बजे उस समय गोली मारी गई थी जब वह बिंदापुर में अपने कार्यालय में बैठे थे। सुरेंद्र की हत्या के बाद उनकी हत्या की जिम्मेदारी कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग ने ली थी। नंदू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिये यह जिम्मेदारी ली थी। शुरुआती जांच में मामला फिरौती का लग रहा था। हालांकि, पुलिस की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।