तुम काहे के मुसलमान हो... गणेश पूजा में गया था इसलिए मारा गया अरमान? दिल्ली के मंगोलपुरी में चाकूबाजी की इनसाइड स्टोरी
दिल्ली के मंगोलपुरी में बाइक को लेकर कहासुनी में एक समूह ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। अरमान नाम के एक युवक की मौत हो गई। मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने गणेश विसर्जन में शामिल होने को लेकर फिकरे कसे।
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में दो हमलों में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब चार बजकर 36 मिनट पर मंगोलपुरी के के-ब्लॉक में चाकू घोंपने की घटना हुई। पुलिस ने कहा कि पीड़ितों की पहचान अरमान, मोंटी उर्फ मोइन खान और फरदीन के रूप में हुई है और उन्हें पास के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने अरमान को 'मृत' घोषित कर दिया। मृतक के पिता का दावा है कि उनके बेटे को गणेश विसर्जन में जाने की वजह से मारा गया। उन्होंने एक चैनल से बातचीत में कहा कि हमलावरों ने पूछा था कि 'तुम किस बात के मुसलमान हो जो गुलाल लगा रखा है।' हालांकि, पुलिस कह रही है कि झगड़ा बाइक को लेकर हुआ। बाद में इसी ग्रुप ने दूसरे ब्लॉक में जाकर दो और पर हमला किया।
पुलिस का क्या बयान है?
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मामूली रूप से घायल फरदीन ने बताया कि दोपहर करीब सवा दो बजे वह अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था और शाहरुख के घर के बाहर उसकी बाइक को लेकर उसके भाई शाहबीर से कहा-सुनी हो गई। फरदीन अपने घर वापस चला गया, जहां उसके भाई मोंटी ने उससे कहा कि वह शाहरुख के साथ शांति से बात कर मामले को सुलझाएगा। मोंटी घर से निकल गया और फरदीन भी उसके पीछे चल पड़ा। जब मोंटी शाहरुख से मिला तो शाहरुख ने मोंटी को गाली दी और उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई। इतने में उनका चचेरा भाई अरमान भी वहां पहुंच गया और बहस का हिस्सा बन गया। पुलिस ने कहा कि इस बीच शाहरुख और उसके भाई शाहबीर ने अपने सहयोगियों से चाकू लाने को कहा। पुलिस ने बताया कि दोनों भाइयों ने अपने साथियों सैफ, समीर, विनीत, करण और अजय मलिक के साथ मिलकर अरमान, फरदीन और मोंटी को चाकू मार दिया।
अरमान के पिता ने क्या बताया?
"वो यहां पर बाइक साफ कर रहा था। कुछ लड़के गणेश विसर्जन करने जा रहे थे तो इसको भी बुला लिया, ये भी शामिल हो गया। थोड़ी दूर तक गया, वापस आ गया। इधर हल्ला हो रहा था। ये देखने गया। वहां देखा कि उसके भाई को चाकू मार रहे थे। उसने बीच-बचाव किया तो इसको पीछे से पकड़ लिया और घर के अंदर ले गए।" -मृतक अरमान के पिता
झगड़ा किस बात पर हो रहा था?
अरमान के पिता ने एक न्यूज चैनल से बातचीत मे कहा, 'फरदीन को भी गुलाल वगैरह लग गया था। तो उससे पूछते हैं कि तुम काहे के मुसलमान हो... तुम गणेश पूजा में जा रहे हो.. इस वजह से तूतू-मैंमैं हुई।। जिन्होंने मारा है, उनके यहां 10-12 चाकूबाज लड़के चौबीसों घंटै रहते हैं। वो नीचे उतर के आए और चाकू से गोद दिए।'
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद यह समूह ओ-ब्लॉक में किसी मट्ठी से बदला लेने के लिए पहुंचा, जिसने कुछ दिन पहले सैफ के भाई कैफ को पीटा था। ओ-ब्लॉक में उन्हें मट्ठी के दो दोस्त अनुराग और रवि मिले। उन्होंने उनसे मट्ठी का ठिकाना पूछा और उन दोनों को चाकू मार दिया।
पुलिस ने कहा कि अनुराग को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि रवि को प्रारंभिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। एक अधिकारी ने बताया कि मंगोलपुरी थाने में आरोपियों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास के दो मामले दर्ज किए गए हैं।