आप नेता प्रियंका कक्कड़ का बड़ा दावा- भाजपा और कांग्रेस के बीच हो गया है, केंद्र के अध्यादेश पर समझौता
केंद्र सरकार के अध्यादेश को लेकर आम आदमी पार्टी ने विपक्षी दलों की बैठक से पहले आप नेता प्रियंका कक्कड़ ने बड़ा दावा किया है। उनका दावा है कि, अध्यादेश पर कांग्रेस और भाजपा के बीच एक समझौता हो गया है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश पर विपक्षी दलों की बैठक से कई दिन पहले से ही आम आदमी पार्टी पूरा जोर लगाए हुए थी कि इस बैठक में अध्यादेश पर चर्चा हो जाए। साथ ही कांग्रेस भी अपना रुख इस मुद्दे पर स्पष्ट करे। हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज बैठक में जाने से पहले कहा कि हम सब मिलकर भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे... प्रियंका कक्कड़ ने कहा, 'विश्वसनीय सूत्रों ने बताया है कि भाजपा और कांग्रेस के बीच एक समझौता हो गया है कि कांग्रेस भाजपा का समर्थन करेगी और जब इस अध्यादेश को राज्यसभा में लाया जाएगा तब कांग्रेस वॉकआउट करेगी। कांग्रेस अपना पक्ष साफ करने में इतना समय क्यों ले रही है?... हमें सब जगह से समर्थन मिला है, कांग्रेस की चुप्पी संदेहजनक है।'
कांग्रेस ने कही ये बात
गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश पर विपक्षी दलों की बैठक से कई दिन पहले से ही आम आदमी पार्टी पूरा जोर लगाए हुए थी कि इस बैठक में अध्यादेश पर चर्चा हो जाए। साथ ही कांग्रेस भी अपना रुख इस मुद्दे पर स्पष्ट करे। हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज बैठक में जाने से पहले कहा कि हम सब मिलकर भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे और हमारा एजेंडा भाजपा सरकार को हटाने का है। अध्यादेश पर चर्चा संसद सत्र से पहले करेंगे।