Breaking News

Wednesday, September 25, 2024
Home / देश / विदेश /

  • 0
  • 107

किसानों की जंतर मंतर पर मौजदूगी से कई जगह लगा भीषण जाम, शाम 4 बजे तक चलेगी महापंचायत

दिल्ली-एनसीआर के सभी बार्डर पर कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए यहां एसीपी की निगरानी में कई इंस्पेक्टरों की डयूटी लगाई गई है। बार्डर पर गतिविधियों पर पुलिस बल के अलावा तीसरी आंख की भी नजर रखी जा रही है। इसके चलते जाम लगने लगा है।

किसानों की जंतर मंतर पर मौजदूगी से कई जगह लगा भीषण जाम, शाम 4 बजे तक चलेगी महापंचायत

फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) समेत आधा दर्जन से अधिक मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukat Kisan Morcha) और अन्य किसान संगठनों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर महापंचायत बुलाई है। इसमें किसान पहुंचने शुरू हो गई है, जबकि दिल्ली पुलिस ने अनुमति नहीं दी है।

इस बीच दिल्ली-नोएडा बार्डर के साथ दिल्ली-सिंघु बार्डर पर भी जाम लगने लगा है। सोनीपत स्थित दिल्ली-सिंघु बार्डर चेकिंग के चलते कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। दिल्ली पुलिस ने रविवार को ही एडवायजरी जारी कर लोगों को कुछ मार्गों से परहेज करने की सलाह दी है। 

उधर, दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बार्डर पर पुलिस किसी भी किसान को नहीं रोक रही है। किसान पैदल व गाड़ियों में सवार होकर दिल्ली में प्रवेश कर रहे हैं। हालांकि मुख्य जत्था अभी सिंघु बार्डर पर नहीं पहुंचा है। मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, सिंघु बार्डर से 27 गाड़ियां दिल्ली में प्रवेश कर चुकी हैं, जिसमें किसान संगठनों के बड़े नेता है। पुलिस गाड़ी का नंबर लिख रही है और फोटो खींचकर गाड़ियों को दिल्ली में प्रवेश करने दे रही है।


इन इलाकों में लगा जाम
  • मुकरबा चौक से रिंग रोड की ओर वाहनों की आवाजाही है, लेकिन बेरिकेड्स के कारण जाम की स्थिति बनी हुई है।
  • दिल्ली नोएडा लिंक रोड पर अक्षरधाम के पास भीषण जाम लगा हुआ है।
  • दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर आइपी पार्क के पास भी जाम लगा हुआ है।


गौरतलब है कि सोमवार सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक जंतर मंतर पर यह किसान महापंचायत चलेगी, ऐसे में दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देते हुए किसानों को जंतर मंतर पर महापंचायत करने की अनुमति नहीं दी है, बावजूद इसके किसान संगठन महापंचायत करने पर आमादा है। जंतर मंतर पर किसान पहुंचने भी शुरू हो गए हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है क्या दिल्ली पुलिस की किसानों को रोकने की रणनीति फेल हो गई है।


सोनीपत से दिल्ली के जंतर मंतर आने के लिए जीटी रोड पर केएमपी व केजीपी के नीचे बड़ी संख्या में किसान इकट्ठा हुए। इनका नेतृत्व अभिमन्यु कोहाड़ कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि किसानों का यह जत्था दिल्ली के जंतर मंतर के लिए रवाना हुआ है।


टीकरी बार्डर पर सुरक्षा कड़ी
किसान महापंचायत को लेकर बाहरी दिल्ली पुलिस टीकरी बॉर्डर पर नजर बनाए हुए है। बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त समीर शर्मा का कहना है कि फिलहाल बॉर्डर पर सब कुछ सामान्य है। आवाजाही पर किसी प्रकार की कोई रोक नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह करीब छह बजे बॉर्डर पर पुलिस की हलचल कुछ देर के लिए हुई थी, लेकिन इसके बाद पुलिसकर्मी चले गए। अभी बार्डर पर कुछ ही पुलिसकर्मी हैं।


दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बार्डर पर किसानों को रोकने के लिए कोई प्रबंध नहीं किए गए हैं। हालांकि लोहे के बैरिकेड लगाए गए हैं, लेकिन वाहनों का आवागमन सामान्य दिनों की तरह ही हो रहा है।


जंतर मंतर पर पहुंचने लगे किसान
मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की अनुमति के बिना ही किसान धीरे-धीरे जंतर मंतर पर पहुंचना शुरू हो गए हैं। इनमें कई किसान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब से आए हैं। यह किसान रविवार को ही दिल्ली-एनसीआर के बार्डर पर पहुंच गए थे। 


चार इंस्पेक्टर, एक एसीपी रखेंगे बार्डर पर नजर
बार्डर पर इंस्पेक्टर रैंक के चार अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है। इनके ऊपर नांगलोई सबडिवीजन के एसीपी की डयूटी लगाई गई है। बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त समीर शर्मा स्वयं बार्डर की गतिविधियों पर नजर रखेंगे।


200 सुरक्षाकर्मियों की होगी तैनाती, इतना ही रिजर्व रखा
सोमवार को बार्डर व आसपास करीब 200 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसमें आधी संख्या दिल्ली पुलिस व आधी संख्या अर्धसैनिक बलों के जवानों की होगी। पुलिस अधिकारियों ने इतनी ही तादाद में पुलिस बल को रिजर्व रखा है। 

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...