उत्तर-प्रदेश: देवरिया में ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर युवक से 18.48 लाख की ठगी, अज्ञात जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज
देवरिया खास के रहने वाले अतीश कुमार जायसवाल की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साइबर क्राइम सेल व पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी है। मुकदमे की कार्रवाई एसपी के आदेश पर हुई है। जिस नंबर से युवक को झांसे में लिया गया वह फोन भी बंद आ रहा है।
देवरिया जिले में तेजी से साइबर अपराध बढ़ रहा है। आनलाइन जाब का झांसा देकर देवरिया के एक युवक से 18.48 लाख रुपये की ठगी की गई है। एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। जांच के लिए साइबर क्राइम सेल की टीम भी लगाई गई है।
यह है मामला
शहर के देवरिया खास के रहने वाले अतीश कुमार जायसवाल आनलाइन जाब करते थे। उनका आरोप है कि करिश्मा इन कंपनी के माध्यम से विभिन्न तरह का बिजनेस बताया गया और लाभ भी बताया गया। धीरे-धीरे कंपनी के माध्यम से आनलाइन 18 लाख 48 हजार रुपये जमा करा लिया गया। सामान भी नहीं उपलब्ध कराया गया। संबंधित मोबाइल नंबर से फोन कर जालसाज द्वारा और रुपये की मांग की गई। अब वह दोनों नंबर भी बंद हो गए हैं।
क्या कहती है पुलिस
कोतवाली के प्रभारी दिनेश मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना उप निरीक्षक सुमित कांत को सौंपी गई है। साइबर सेल की टीम भी इस जांच में सहयोग कर रही है। जल्द ही जालसाजों को पकड़ लिया जाएगा।
चार लोगों के विरुद्ध लूट का मुकदमा दर्ज
शहर के अमर ज्योति चौराहे के पास 12 दिन पहले हुई लूट के मामले में कोतवाली पुलिस ने शनिवार की रात चार आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। बरियारपुर के उदयपुर गांव के रहने वाले आशीष मिश्र देवरिया में एक प्राइवेट ट्रेंडिंग कंपनी में कार्य करते हैं। उनका आरोप है कि 21 अगस्त की रात वह बाइक से घर जा रहे थे, तभी फोन आया कि अमर ज्योति पर आइए, आपस के कार्य है। वह वापस अमर ज्योति चौराहे पर आए तो कुछ लोगों ने उन्हें अपशब्द बोला और पिटाई कर घायल करते हुए जेब में मौजूद 55750 रुपये लूट लिया। इस दौरान बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी। इस मामले में पुलिस ने बरियापुर थाना के लगड़ा गांव के रहने वाले प्रद्युम्न तिवारी, अभिषेक तिवारी, बरियारपुर के रहने वाले शिवम मिश्र व मटियारी के रहने वाले अभिषेक मिश्र के विरुद्घ लूट का मुकदमा दर्ज किया है।