बाराबंकी: 1640 हिस्ट्रीशीटर, 7852 अपराधियों का ब्योरा व लोकेशन ऑनलाइन
अपराधियों से निपटने के लिए बाराबंकी पुलिस स्मार्ट होने की राह पर है। पहली बार जिले के 1640 हिस्ट्रीशीटरों व 7852 अपराधियों के फिंगर प्रिंट सॉफ्टवेयर में अपलाेड कर लिए गए हैं। इन अपराधियों के घर व ठिकानों की लोकेशन भी ऑनलाइन हो गई है। जबकि पुलिस के सी प्लान एप के माध्यम से 30 हजार नागरिक पुलिस से सीधे संपर्क में हैं, अपने गांव या कस्बे में होने वाली किसी भी घटना के बारे में सही जानकारी पुलिस काे दें सकेंगे।
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा नेशनल ऑटोमेटेड फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन सिस्टम बनाया गया है। नवंबर 2022 में हर जिले में गिरफ्तार कर जेल जाने वाले अपराधियों के फ्रिंगर प्रिंट का डाटाबेस बनाने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस की एक इकाई ने नवंबर से ही इस काम में लगी है। अपराधियों को कोर्ट में ले जाने से पहले उनका फ्रिंगर प्रिंट ले लिया जाता है। ये फिंगर प्रिंट्स के साथ संबंधित व्यक्ति की पूरी कुंडली सॉफ्टवेयर में अपलाेड की गई है। दो फरवरी के ताजा आंकड़ों के अनुसार जिले की पुलिस ने 1640 हिस्ट्रीशीटरों समेत 7852 अपराधियों के फिंगर प्रिंट संकलित कर लिए हैं। कोई आपराधिक घटना होने के बाद फिंगर प्रिंट लिए जाते हैं।
ऐसे में सॉफ्टवेयर के माध्यम से फिंगर प्रिंट का मिलान कर पुलिस असली अपराधियों तक पहुंच सकेगी। इतना ही नहीं पुलिस ने सभी हिस्ट्रीशीटरों व शातिर अपराधियों के घर व ठिकानों का सत्यापन करने के बाद देशांतर व अक्षांश रेखाओं के मुताबिक उनकी ऑनलाइन लोकेशन भी अपलोड कर ली है। अब एक क्लिक में ही पूरी कुंडली सामने होगी। इन तक पहुंचने के लिए अब पुलिस को रास्ता नहीं पूछना होगा। स्मार्ट पुलिसिंग के तहत बनाए गए सी-प्लान एप में जिले केे 30 हजार नागरिकों को जोड़ा गया है। इस एप में पुलिस ने हर गांव कस्बे के सभ्रांत लोगों के नाम, मोबाइल नंबर दर्ज किए हैं। गांव या कस्बे में होने वाली किसी भी घटना की हकीकत यह लोग गोपनीय तरीके से पुलिस को बता सकेंगे। आने वाले लोकसभा चुनाव में सी प्लान एप को महत्वपूर्ण हथियार माना जा रहा है।
टॉप फाइव में पहुंची बाराबंकी पुलिस
अपराधियों के फ्रिंगर प्रिंट व ब्योरा अपलोड करने में बाराबंकी जिला प्रदेश के टॉप फाइव जिलों में शामिल है। जिले को इस मामले में चौथा स्थान मिला है। अब अपराधी अपनी पहचान नहीं छिपा सकेंगे। इससे धड़पकड़ व घटनाओं की जांच भी आसान होगी।