IPL 2022: आईपीएल में आज फिर डबल हेडर मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट और मुंबई के मौसम का हाल
आईपीएल 2022 में आज डबल हेडर मुकाबला होगा. पहला मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला जाएगा. जबकि दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आमने-सामने होंगी. दोनों मैच मुंबई में खेले जाएंगे.
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे.पहला मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच होगा जो मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच दोपहर बाद 3.30 बजे से शुरू होगा.वहीं दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा
मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन काफी खराब परफोर्म कर रही है उसने लगातार पांच मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस की कोशिश आज पहली जीत दर्ज करने की होगी।वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स पांच मैचों में से तीन मैच जीत कर अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पिछले मैच में केकेआर को 44 रन से हराया और इस समय वह विश्वास से भरी हुई है। दिल्ली की टीम चार में से दो जीत के कर अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। वही आरसीबी को अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स से 23 रन की शिकस्त मिली। फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व वाली आरसीबी ने अब तक पांच मैचों में तीन जीत दर्ज की और वह अंक तालिका में छठे स्थान पर है। आइए हम आपको इस डबल हेडर मुकाबले से पहले मुंबई के मौसम और पिच रिपोर्ट के बारे में बताते हैं.
मुंबई के मौसम का हाल
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाड़ियों को गर्मी से जूझना पड़ेगा क्योंकि यह मुकाबला कड़ी धूप में खेला जाना है। मौसम विभाग से जानकारी मिली है कि बारिश की जरा भी संभावना नहीं है तो फैंस को पूरा मैच देखने को मिल सकता है। मुंबई का तापमान दिन में 33 डिग्री तक रहने की संभावना है, जो शाम को घटकर 27 डिग्री सेलसियस तक पहुंच जाएगा।
वही दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ियों को कड़ी गर्मी से नहीं जूझना पड़ेगा क्योंकि यह मुकाबला शाम में खेला जाना है। मौसम विभाग से जानकारी मिली है कि बारिश की जरा भी संभावना नहीं है तो फैंस को पूरा मैच देखने को मिल सकता है। तापमान दिन में 33 डिग्री तक रहने की संभावना है, जो शाम को घटकर 27 डिग्री सेलसियस तक पहुंच जाएगा।
MI vs LSG पिच रिपोर्ट
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम पर कड़ी धूप में खेला जाएगा। यहां की पिच लाल मिट्टी से बनी है, जिसके चलते बल्ले पर गेंद अच्छी तरह आती है। यहां रन बनाना आसान है। दोनों टीमों की बल्लेबाजी ताकत को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलेगा। यहां टीम का औसतन स्कोर 170 या ज्यादा रहा है। यहां पिछला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया, जहां स्कोर 170 रन के पार रहा। मुकाबला दोपहर में होना है, तो ओस का ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। फिर भी टीमें मौजूदा आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करने में सफल रही हैं, तो उम्मीद है कि टॉस जीतकर टीम पहले फील्डिंग का फैसला करेगी
DC vs RCB पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है। यहां पर गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आती है और छोटी बाउंड्री से बल्लेबाजों का काम ज्यादा आसान हो जाता है। यह मैच शाम को होगा तो ओस बड़ी भूमिका जरूर निभाएगी। ऐसे में यह तय है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग का फैसला करेगी। वानखेड़े स्टेडियम की आउट फील्ड बहुत तेज है तो यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।