गोरखपुर-बस्ती मंडल के 193 थानों के पुलिसकर्मियों ने सीखा आनलाइन काम करने का तरीका Gorakhpur News
पुलिस की कार्यप्रणाली में तकनीक के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए जोन के सभी 193 थानों के मुख्य आरक्षियों को ट्रेनिंग दी गई।एडीजी जोन अखिल कुमार ने एनेक्सी भवन में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का उदघाटन किया। बस्ती जिले के वाल्टरगंज थानेदार ने गूगल ड्राइव शीट के जरिए थाने के अभिलेखों के बेहतर रख- रखाव की जानकारी दी गयी।प्रशिक्षण लेने वाले मुख्य आरक्षी अपने थाने पर जाकर थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मियों को इस तकनीक के बारे में जानकारी देंगे।
पूरी जानकारियां एक क्लिक पर
वाल्टरगंज थानेदार दिनेश कुमार सरोज ने बताया कि गूगल शीट पर एकाउंट बनाकर थाने के कामकाज को बेहतर तरीके से किया जा सकता है। कितने मामले आए, कितने निस्तारित हुए, क्या पेंडिंग है, इसकी जानकारी किसी को भी एक क्लिक पर मिल जाती है। वाल्टरगंज थाने पर शुरू की गई व्यवस्था को उन्होंने सबको दिखाया भी।आइजी रेंज राजेश मोदक ने कहा कि थानेदार द्वारा विकसित की गई तकनीक काफी कारगर है। सभी थानों पर इस व्यवस्था को शुरू कराया जाएगा।गूगल शीट के जरिए थाने में कितने बदमाश हैं, कौन जेल में कौन जमानत पर है यह कहीं से भी देखा जा सकता है।
जालसाज ने युवक के खाते से 84 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। मोबाइल पर रुपये निकासी का मैसेज आने पर घटना की जानकारी हुई। शिकायत पर हरकत में आई साइबर सेल की टीम ने खाते में रुपये वापस कराए। एसपी क्राइम डा एमपी सिंह ने बताया कि शाहपुर खजांची के रहने वाले शुभम त्रिपाठी 12 मार्च को उनके कार्यालय पहुंचे। प्रार्थना पत्र देकर बताया कि जालसाज ने खाते से 84 हजार रुपये निकाल लिए हैं। साइबर सेल प्रभारी महेश चौबे ने अपनी टीम के साथ छानबीन की।रुपये ट्रांसफर करने वाले जालसाज का खाता ब्लाक कराकर घटना की जानकारी बैंक अधिकारियों को दी।साइबर सेल की सक्रियता से बैंक ने शुभम के खाते में रुपये वापस कर दिए। सोमवार को क्राइम ब्रांच के आफिस पहुंचे शुभम ने पूरी टीम का आभार जताया।
अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...
राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...
लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...