बाराबंकी: 13 घंटे ठप रही 70 गांवों की बिजली
कोटवाधाम बिजली उपकेंद्र पर लगा इनकमिंग बाॅक्स रविवार देर शाम तेज धमाके के साथ जल गया। इससे इस उपकेंद्र से जुड़े करीब 70 गांवों की बिजली पूरी रात ठप रही।
कोटवाधाम बिजली उपकेंद्र पर लगा इनकमिंग बाॅक्स रविवार देर शाम तेज धमाके के साथ जल गया। इससे इस उपकेंद्र से जुड़े करीब 70 गांवों की बिजली पूरी रात ठप रही। बिजली न मिलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह करीब 13 घंटे बाद बिजली आपूर्ति शुरू हुई।
रामसनेहीघाट डिवीजन के अंतर्गत कोटवाधाम उपकेंद्र पर लगा इनकमिंग बाॅक्स बीती देर शाम तेज आवाज के साथ जल गया। इसके बाद पूरी रात क्षेत्र को बिजली आपूर्ति नहीं मिल पाई। इससे कोटवाधाम, अरियामऊ, तासीपुर, अमनियापुर, रानीकटरा, गोपालपुर, पत्तीपुर, सरायरंजन, हरहारी माफी, सनावा सहित करीब 70 गांवों की बिजली पूरी रात ठप रही। सोमवार को सुबह बिजली आपूर्ति शुरू हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली। जेई एनएल चौधरी ने बताया कि सुबह इनकमिंग बॉक्स दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति शुरू करा दी गई है।
अफसरों ने किया फोन, लाइनमैनों ने नहीं उठाया
रविवार रात करीब 10 बजे बिजली उपकेंद्र पर इनकमिंग बाॅक्स जलने की सूचना उपकेंद्र पर तैनात सब स्टेशन ऑपरेटर व अधिकारियों को दी गई। इसके बाद अधिकारियों ने उपकेंद्र पर कार्य करने वाले करीब आठ लाइनमैनों को फोन किया, मगर किसी का फोन नहीं उठा। हैरत की बात यह है कि यहां कार्य करने वाला कोई भी कर्मचारी रात में पावर हाउस पर नहीं रुकता है, जिससे रात में फाॅल्ट होने पर लोगों को बिजली समस्या से जूझना पड़ता है।