उत्तर-प्रदेश: ऊर्जा मंत्री AK Sharma ने कहा, भ्रष्टाचार किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं, होगी सख्त कार्रवाई
बिजली चोरी और रिश्वतखोरी रोकने के लिए विभाग ने कमर कसनी शुरू कर दी है। उपभोक्ताओं के साथ ही बिजली चोरी की निगरानी में लगी टीम पर भी निगाह रखी जाएगी। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने निर्देश दिया है कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आगरा में दो अवर अभियंताओं, प्रवर्तन दल के दो उपनिरीक्षकों एवं एक मुख्य आरक्षी के खिलाफ रिश्वतखोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पावर कॉरपोरशन में हलचल मची हुई है। बिजली चोरी और रिश्वतखोरी रोकने के लिए विभाग ने कमर कसनी शुरू कर दी है। उपभोक्ताओं के साथ ही बिजली चोरी की निगरानी में लगी टीम पर भी निगाह रखी जाएगी। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने निर्देश दिया है कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आगरा का प्रकरण सामने आने के बाद ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने दक्षिणांचल के प्रबंध निदेशक द्वारा आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने पर तारीफ की। उन्होंने कहा कि अधिकारी हो या कर्मचारी भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि उपभोक्ता का उत्पीड़न किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उपभोक्ताओं के उत्पीड़न, एफआईआर का भय दिखाकर उपभोक्ताओं से अवैध वसूली के प्रकरण की गंभीरता से जांच की जाए। दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो। सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक भी ऐसे मामलों में उपभोक्ताओं की शिकायतों का संज्ञान लेकर जांच कराएं।
दोपहर बाद पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने भी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। निर्देश दिया कि इस तरह के मामलों पर निगाह रखी जाए। जहां भी किसी की संलिप्तता मिले तत्काल रिपोर्ट दर्ज करराई जाए।
क्या है मामला
इरादतनगर की मिहावा के प्रभारी अवर अभियता सौरभ कुमार एवं बृथला के प्रभारी अवर अभियन्ता हृदय कुमार एवं दक्षिणांचल आगरा जनपद की प्रर्वतन टीम के उपनिरीक्षक रजनेश सिंह एवं बिजेन्द्र सिंह व मुख्य आरक्षी सोनू प्रताप ने उपभोक्ता मनोज कुमार त्यागी के यहां जांच की।
विद्युत चोरी पकड़ने पर रिपोर्ट दर्ज कराने के बजाय 35 हजार रुपये ली। उपभोक्ता ने दक्षिणांचल के प्रबन्ध निदेशक से शिकायत की। प्रवर्तन दल के कार्यालय कमलानगर से उपभोक्ता द्वारा दी गई 35 हजार रुपये के साथ बनाई गई फर्जी चेकिंग रिपोर्ट जब्त की गई। इस पर प्रबंध निदेशक ने दोनों अभियंताओं, दोनों निरीक्षकों सहित पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।