'पवित्र रिश्ता' जो अधूरा रह गया:अंकिता लोखंडे का खुलासा- सुशांत सिंह राजपूत से शादी के लिए ठुकरा दिए थे 'बाजीराव मस्तानी' जैसी फिल्मों के ऑफर
अंकिता लोखंडे की मानें तो सुशांत सिंह राजपूत की खातिर उन्होंने 'संजय लीला भंसाली की 'बाजीराव मस्तानी' और फराह खान की 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए थे। वे एक इंटरव्यू में सुशांत के साथ अपने रिश्ते और ब्रेकअप के बारे में बता रही थीं। उनके मुताबिक, सुशांत और उनका रिश्ता लगभग शादी की दहलीज तक पहुंच चुका था।
शाहरुख ने कहा था ये बेस्ट डेब्यू हो सकता है
बकौल अंकिता, "मैंने कई चीजों को छोड़ा। मुझे याद है कि फराह (खान) मैम मेरे पास 'हैप्पी न्यू ईयर' का ऑफर लेकर आई थीं। मैंने शाहरुख खान सर से भी मुलाकात की थी। उन्होंने मुझे आश्वस्त किया था कि यह मेरे लिए बेस्ट डेब्यू हो सकता है। लेकिन मेरे दिमाग में कुछ और चल रहा था। मैं मकाऊ में थी। मैं सुशांत, और शाहरुख। हम साथ बैठे और मैं सोच रही थी कि भगवान मेरा न हो यार।"
भंसाली से कहा था- मुझे शादी करनी है
अंकिता ने आगे बताया कि संजय लीला भंसाली ने उन्हें 'बाजीराव मस्तानी' और 'गोलियों की रासलीला: राम लीला' ऑफर की थीं। उनके मुताबिक, संजय ने उसे कहा था, "कर ले बाजीराव, वरना याद रख। पछताएगी तू।" बकौल अंकिता, "उन्होंने मेरी जमकर तारीफ की। संजय सर कह रहे थे कि यह बहुत बड़ी बात है। फिर मैंने कहा- 'नहीं सर मुझे शादी करनी है।' मुझे अब भी वह याद है और उनके (संजय) पास कहने के लिए कुछ नहीं था।"
लड़कियां अपने पार्टनर का भला चाहती हैं
अंकिता कहती हैं, "लड़कियां कैसी होती है न, वे हमेशा कोशिश करती हैं कि नहीं यार मेरे पार्टनर का अच्छा हो। आज तक मुझे इस बात का अफसोस नहीं है। मैं एक आदमी को बनाने की कोशिश कर रही थी और मैंने वह किया। मैं सुशांत को स्ट्रॉन्ग सपोर्ट देना
चाहती थी और मैंने उसे वह दिया।"
2016 में हुआ था अंकिता-सुशांत का ब्रेकअप
सुशांत और अंकिता का रिलेशनशिप टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर शुरू हुआ था, जहां दोनों बतौर कपल काम कर रहे थे। करीब 6 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद 2016 में उनका ब्रेकअप हो गया। बताया जाता है कि फिल्म 'राबता' के सेट पर कृति सेनन से सुशांत की बढ़ती नजदीकियों की वजह से उनका और अंकिता का ब्रेकअप हुआ था। 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया। वे अपने घर में पंखे से लटके पाए गए थे।
अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...
राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...
लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...