Breaking News

Saturday, September 21, 2024
Home / मनोरंजन /

  • 0
  • 286

'मोटी' और 'बुड्ढी' होना शर्म की बात है क्या?- अमृता अरोड़ा ने बॉडी शेम करने वालों को जमकर लताड़ा

करण जौहर की चकाचौंध भरी 50वीं बर्थडे पार्टी में अमृता अरोड़ा, मलाइका और बेस्ट फ्रेंड करीना कपूर का दिलकश अंदाज देखने को मिला था। ऐक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शानदार तस्वीर भी शेयर की। लेकिन हेटर्स ने इस पर इन अदाकारों का मजाक उड़ाया और 'बुड्ढी' कहकर बुलाया। इस पर अब अमृता अरोड़ा ने झन्नाटेदार जवाब दिया।

'मोटी' और 'बुड्ढी' होना शर्म की बात है क्या?- अमृता अरोड़ा ने बॉडी शेम करने वालों को जमकर लताड़ा

'उम्र सिर्फ एक संख्या है।' 'तन नहीं मन जवान होना चाहिए', ये कहावतें आपने कभी न कभी जरूर सुनी होंगी, लेकिन हमारे समाज में बहुत से लोगों को औरतों की ज्यादा उम्र या बढ़ा हुआ वजन उन्हें नीचा दिखाने, उनका अपमान करने का लाइसेंस लगता है। अगर वो औरत ग्लैमर इंडस्ट्री से हो, फिर तो सोचना ही क्या! जबकि असल में ये 'एज शेमिंग' और 'बॉडी शेमिंग' हमारे समाज का असभ्य और क्रूर चेहरा ही दिखाता है। हाल में ही करण जौहर की बर्थडे बैश से मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर और अमृता अरोड़ा की तस्वीर सामने आई। इस तस्वीर पर कुछ यूजर्स ने जो बेहुदा बातें लिखी वो सिर्फ न इन ऐक्ट्रेस को बल्कि हर महिला को ठेस पहुंचा सकती है। इस बार हेट कमेंट्स करने वालों को अमृता अरोड़ा ने सही पाठ पढ़ाया है। आइए विस्तार से बताते हैं।

इन्होंने तो हमारी पूर्व मिस वर्ल्ड को ही नहीं छोड़ा...
कितनी खराब लग रही है!, मोटी हो गई है, चेहरे पर उम्र दिख रही है!, बुड्ढी हो गई यार, अब ये 50 साल की है!, बुढ़ापा नजर आ रहा है, बेकार लग रही कालो माई बुड्ढी!, 'बुड्ढी', 'आंटी', 'मोटी'... क्या आप जानते हैं कि ये भद्दे कॉमेंट्स किसके लिए हैं? दुनिया की सबसे खूबसूरत औरतों में गिनी जाने वाली पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए! दुनिया के प्रतिष्ठित कान फिल्म फेस्टिवल में साल 2002 यानी बीस साल से शिरकत कर रहीं ऐश इस बार भी रेड कार्पेट पर देश का मान बढ़ाती नजर आईं लेकिन यहां सोशल मीडिया पर ट्रोल्स ने उनकी बढ़ती उम्र और वजन को लेकर घटिया और असंवेदनशील कॉमेंट्स की बौछार कर दी। एक ने लिखा, 'ड्रेस में अच्छी हमेशा की तरह लग रही है लेकिन बहुत ज्यादा मोटी लग रही है, शायद उम्र की वजह से या प्रेग्नेंट है या फिर वजन बढ़ा लिया है।' वहीं, दूसरे ने बेशर्मी से कॉमेंट किया, 'ये तो बुड्ढी हो गई यार, अब इनको बॉलिवुड में मां का रोल ही मिलेगा।' जैसे मोटी, बुड्ढी या उम्रदराज होना कोई शर्म की बात है, जिसे लिए उनका मजाक उड़ाया जाना चाहिए।


इन ऐक्ट्रेसेज को भी बॉडी शेमिंग से गुजरना पड़ा
सिर्फ ऐश्वर्या ही नहीं, 40 साल की करीना कपूर और उनकी जिगरी दोस्त अमृता अरोड़ा, मलाइका अरोड़ा, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा समेत तमाम ऐक्ट्रेसेज को ऐसी एज शेमिंग और बॉडी शेमिंग से अक्सर गुजरना पड़ता है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों पर ट्रोल्स छूटते ही ओल्ड लेडी, बूढ़ी लग रही हो, बूढ़ी आंटी जैसे नीचा दिखाने वाले कॉमेंट्स की बाढ़ ला देते हैं। जैसा कि हाल ही में एक बार फिर हुआ। बीते बुधवार को फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर की चकाचौंध भरी 50वीं बर्थडे पार्टी में हॉट और स्टाइलिश अंदाज में पहुंची अमृता अरोड़ा ने बहन मलाइका और बेस्ट फ्रेंड करीना के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिस पर एक यूजर ने मजाक बनाते हुए लिखा- '3 बुड्ढी।' आम तौर पर ये सितारे ट्रोल्स और उनकी बकवास को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन इस बार अमृता ने इस ट्रोल को आड़े हाथों लेते हुए जमकर क्लास लगाई।

भद्दे कमेंट्स पर अमृता अरोड़ा ने जो कहा वो सबको पढ़ना चाहिए
इस कॉमेंट का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए अमृता ने लिखा, 'मैं ऐसे कॉमेंट्स देखती रहती हूं, लेकिन मुझे कौन सा इससे फर्क पड़ता है, न ही मैं इन्हें चेक करती हूं, जब तक कि वह सबसे ऊपर ही न दिखने लगे। तो बुड्ढी होना अपमानजनक है क्या? क्योंकि मेरे लिए तो ये सिर्फ एक शब्द है जिसका मतलब है उम्रदराज होना। हां हम अब ज्यादा उम्र के हैं और ज्यादा बुद्धिमान भी, लेकिन तुम बेनाम, बेशक्ल और कम उम्र? क्या हो तुम लोग?'

ऐज शेमिंग करने वालों को खरी खरी सुनाई
अमृता यही नहीं रुकीं। एज शेमिंग करने वालों के साथ-साथ उन्होंने उनके बढ़े वजन के लिए फैट शेमिंग करने वालों को भी करारा जवाब दिया। उन्होंने लिखा, 'मुझे बहुत सारी नफरत मेरे बढ़े हुए वजन के लिए भी मिलती है। लेकिन मुझे मेरा बढ़ा वजन पसंद है। मेरा वजन मेरी समस्या है। कब से हर चीज, हर किसी के लिए मुद्दा होने लगी। ओह, जब से सोशल मीडिया ने ये हक दिया, पर मैं इस पर जरा भी ध्यान नहीं देती हूं, तो आप ये सब करते रहो, मैं भी आपके नाम के साथ आपको शर्मसार करती रहूंगी।' अमृता के इस कदम को करीना, मलाइका, गैब्रियाला समेत कई ऐक्ट्रेसेज ने सपोर्ट किया। करीना ने लिखा, 'तुमने बिल्कुल सही कहा अमू', तो मलाइका ने कहा, 'बहन, तुम जैसी हो खूबसूरत हो, और आप लोग, किसी के वजन के लिए शर्मिंदा करना बहुत ही गलत है।' वहीं, गैब्रिएला ने उम्रदराज होने को अपमान और नीचा दिखाए जाने की वजह समझने वालों को बिना दिमाग वाला करार दिया।

हीरोइन हमेशा 20 साल की क्यों दिखनी चाहिए !
अमृता के जवाब पर मल्लिका भट्ट ने वाजिब सवाल उठाया कि आखिर ये कौन तय करेगा कि कौन सा साइज सही है? वाकई, ये किसने बनाया कि लड़कियों को गोरी, पतली और कम उम्र ही होना चाहिए? सिर्फ ऐसे लोग ही तारीफ के काबिल है? अगर वो मोटी, काली या ज्यादा उम्र की है, तो उसका मजाक उड़ाया जाना चाहिए? उसे अपमानित करना चाहिए? लेकिन बॉडी शेमिंग और एज शेमिंग हमारे समाज का घिनौना सच है, जिसे क्या आम, क्या खास, तमाम लोग बार-बार करते हैं और बहुत से लोग रोजाना इसका शिकार होते हैं। फिर ऐक्ट्रेसेज से तो लोग सदा जवान दिखने की उम्मीद करते हैं। वरना क्या ये समझना इतना मुश्किल है कि 48 साल की ऐश्वर्या अब निश्चित तौर पर 20 साल वाली ब्यूटी क्वीन जैसी नहीं दिख सकतीं या दो बच्चों की मां करीना कपूर खान से हमेशा जीरो फिगर की उम्मीद लगाकर बैठना बेवकूफी है। लेकिन लोग हैं कि ये बेवकूफी बार-बार करते हैं। कभी नीना गुप्ता के शॉर्ट्स पहनने पर बूढ़ी घोड़ी लाल लगाम जैसी बचकानी बातें करते हैं, तो कभी सोनाक्षी के वजन पर गंदे कॉमेंट्स करने से बाज नहीं आते। अभी कुछ महीने पहले ही जब बिग बॉस में शमिता शेट्टी को बार-बार आंटी, बुड्ढी कहकर नीचा दिखाया जा रहा था, तब भी हमने ये समझाने की कोशिश की थी कि उम्र सिर्फ एक संख्या है। लेकिन हमारे समाज में बहुत से लोगों के लिए उम्र, वजन या रंगत के आधार पर दूसरों को नीचा दिखाना आम बात है। उम्मीद की जानी चाहिए कि अमृता की फटकार के बाद ऐसे कुछ लोगों की बुद्धि खुले।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...