'ब्रह्मास्त्र' ने दिखाया बायकॉट वालों को ठेंगा, रिलीज़ से पहले ही कमाई का रेकॉर्ड
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की एडवांस बुकिंग जबरदस्त हुई है और फिल्म ने एक दिन में कमाई का रेकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इसने 'बाहुबली' को भी पछाड़ दिया है।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर इस वक्त जो खबरें आ रही हैं, वो मेकर्स के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है। खबर है कि अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने रिलीज़ होने से पहले ही रेकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया है। चारों तरफ से उठी 'ब्रह्मास्त्र' और रणबीर-आलिया को बायकॉट की आंधी के बीच 'ब्रह्मास्त्र' ने वो कर दिखाया है जिसकी दर्शकों को अभी उम्मीद भी नहीं थी। बताया जा रहा है कि 'ब्रह्मास्त्र' ने रेकॉर्ड एडवांस बुकिंग करते हुए सबसे अधिक कमाने वाली पहली ऑरिजनल हिन्दी फिल्म बन सकती है जो 30 करोड़ रुपये का आकड़ा पार करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रही है।
एडवांस बुकिंग के मामले में 'ब्रह्मास्त्र' ने बनाया रेकॉर्ड
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर आलिया भट्ट की इस फिल्म ने केवल बुधवार रात तक करीब 18 करोड़ रुपये की ए़डवांस बुकिंग कर ली है, जो कि एक दिन में इतनी एडवांस बुकिंग करने वाली हाईएस्ट फिल्म बन चुकी है। नैशनल मल्टिप्लेक्स चेन्स की बात करें तो यह फिल्म अब तक की सेकंड हाईएस्ट साबित हुई है, जो साउथ की हिट फिल्म 'बाहुबली: द कनक्लूजन' को भी पछाड़ चुकी है। हालांकि, 'केजीएफ 2' से इस फिल्म की तुलना करें तो 'ब्रह्मास्त्र' अभी भी पीछे है। बता दें कि 'KFG 2' और 'Bahubali - The Conclusion' दो इकलौती ऐसी हिन्दी डब फिल्में हैं जिसने एडवांस बुकिंग में 30 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 2 सितम्बर से ओपन है और इसने मंगलवार सुबह तक करीब साढ़ 6 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है।
आगे क्या होगा, अभी कहा नहीं जा सकता
हालांकि, पेंडेमिक के बाद लोगों का टेस्ट और मिजाज दोनों बदला हुआ है, ऐसे में अभी से यह कह पाना जल्दबाजी होगी कि फिल्म यही आकड़ा आगे भी बनाकर रख पाएगी या नहीं। क्योंकि ऐसी कई बॉलीवुड फिल्में रही हैं जिसने ओपनिंग पर अच्छी कमाई की लेकिन लोगों के खराब रिव्यू ने उनक फिल्मों का फ्यूचर तबाह कर दिया।
एडवांस बुकिंग ने इंडस्ट्री से जुड़े दो मिथ को पलटकर रख दिया है
एडवांस बुकिंग नैशनल चेन्स में शानदार हुई और यह खासकर 3डी में हुई है। जिन जगहों में ज्यादा कलेक्शन नहीं हो पाया है उनमें गुजरात और इसके आसपास के इलाके हैं। हालांकि, यहां भी उतनी एडवांस बुकिंग जरूर हुई है जिसके किसी को उम्मीद नहीं थी। फिल्म की फाइनल एडवांस कमाई लगभग 27-32 करोड़ हो सकती है, लेकिन जितनी भी होगी एडवांस बुकिंग के मामले में शानदार होगी। क्योंकि पेंडेमिक के बाद ऐसा हो पाना अपने आपमें अनोखी है। इस एडवांस बुकिंग ने इंडस्ट्री से जुड़े दो मिथ को पलटकर रख दिया है।
बायकॉट वालों की वजह से नहीं, फिल्मों की नैचुरल डेथ हो रही है
पहली तो ये कि बायकॉट वाला ट्रेंड फिल्मों का गला घोंट रहा। अब ऐसा लग रहा है कि ये रिएलिटी कम वर्चुअल ज्यादा है। यानी जो फिल्में पिट रही हैं, उनका गला नहीं घोंटा जा रहा है बल्कि उन फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर नैचुरली डेथ हो रही है। यानी फिल्म अगर अच्छी होगी तो उसे चलनी ही है।
टिकट के बढ़े दाम का ऑडियंस से नहीं लेना-देना
दूसरी यह कि हाल के दिनों में फिल्मों के टिकट की प्राइस वाला फंडा भी काम करता नहीं दिख रहा। बॉलीवुड एक्सपर्ट्स का जोर इन बातों पर भी था कि फिल्मों के टिकट की प्राइस की वजह से भी लोग इसे देखने नहीं जा रहे और इसे घटाने की कवायद भी शुरू हो चुकी थी। लेकिन 'ब्रह्मास्त्र' की एडवांस बुकिंग ने इन तथ्यों को भी चित करके रख दिया है।