शाहरुख खान की 'जवान' इस ओटीटी पर देगी दस्तक, रिलीज से पहले कमाए इतने करोड़
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने रिलीज से पहले ही करोड़ो का बिजनेस कर लिया है।
शाहरुख खान के फैंस उनकी वापसी का लम्बे समय से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में अभिनेता ने अपनी आगामी फिल्म 'जवान' का टीजर और मोशन पोस्टर रिलीज कर अपने प्रशंसकों को खुश कर दिया है। वहीं अब इस फिल्म से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है, जिसे सुन उनके फैंस खुशी से झूम उठेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने रिलीज से पहले ही करोड़ो का बिजनेस कर लिया है।
हुई 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि मेकर्स ने शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के डिजिटल राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को बेच दिए हैं। यानी सिनेमाघरों में रिलीज होने के कुछ समय बाद शाहरुख खान की फिल्म 'नेटफ्लिक्स' पर रिलीज होगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मेकर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के बीच तकरीबन 120 करोड़ रुपये की डील हुई है।
शाहरुख खान की यह पहली ऐसी फिल्म है, जो पैन इंडिया लेवल पर रिलीज हो रही है, जिसे अभिनेता की पत्नी गौरी खान प्रोड्यूस कर रही हैं। इस फिल्म के बारे में शाहरुख खान ने कहा, 'जवान एक यूनिवर्सल स्टोरी है जो भाषाओं, भौगोलिक क्षेत्रों से परे है। यह फिल्म सभी के आनंद के लिए है। इस फिल्म को बनाने का श्रेय एटली को जाता है, जो मेरे लिए भी एक शानदार अनुभव रहा है क्योंकि मुझे एक्शन फिल्में पसंद हैं। टीजर आने वाले समय की झलक देता है।'
बता दें कि एटली शाहरुख खान अभिनीत 'जवान' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रहे हैं, और यह फिल्म 2 जून, 2023 को रिलीज होने वाली है।