वायरल वीडियो पर कार्तिक आर्यन ने खोला राज, शाह रुख खान ने कान में कही थी ये बात
कुछ दिनों पहले शाह रुख खान और कार्तिक आर्यन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। अब हाल ही में कार्तिक आर्यन ने खुलासा करते हुए बताया कि शाह रुख ने उनके कान में क्या बात कही थी।
सालों से बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज कर रहे शाह रुख खान का हर कोई फैन है। इन्हीं फैंस में से एक हैं कार्तिक आर्यन, जिन्हें हाल ही में पठान एक्टर शाह रुख खान से एक इवेंट के दौरान रूबरू होने का मौका मिला। शाह रुख खान ने न सिर्फ कार्तिक आर्यन से मुलाकात की, बल्कि उनके गाल पर प्यार से हाथ भी फेरा। शाह रुख खान और कार्तिक आर्यन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। अब हाल ही में एक खास बातचीत के दौरान कार्तिक ने बताया कि जब वह शाह रुख खान से मिले थे तो किंग खान ने उनके कान में कुछ ऐसा कहा जिन्होंने उनका दिन बना दिया।
शाह रुख खान ने कार्तिक आर्यन के कान में कही थी ये बात
अब कार्तिक आर्यन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शाह रुख खान के साथ मुलाकात के उस वायरल वीडियो पर बात की। मीडिया को दिए इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन ने कहा, 'मैंने उनसे पूछा था कि आपने मेरी फिल्म भूल भुलैया 2 देखी की नहीं सर? जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'देखी है बेटा उसमें तूने बहुत अच्छा काम किया है'। इतना ही नहीं कार्तिक आर्यन ने बताया कि जब उन्हें बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार या किंग कहा जाता है, तो उन्हें कैसा महसूस होता है, क्योंकि ये टाइटल बॉलीवुड में शाह रुख खान को दिया गया है।
'किंग' टाइटल मिलने पर कार्तिक आर्यन ने दिया ये जवाब
इससे पहले जब कार्तिक आर्यन से एक इंटरव्यू के दौरान 'किंग' टाइटल को लेकर सवाल किया गया था तो एक्टर ने जवाब देते हुए कहा था, 'मुझे उसका महत्व नहीं पता, लेकिन जाहिर सी बात है, जब आपको इस तरह का टाइटल दिया जाता है तो शुरुआत में आपको खुशी होती है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं अभी 'किंग' का टाइटल स्वीकार करुंगा, क्योंकि मुझे अभी बहुत आगे जाना है। किंग कहना बहुत जल्दबाजी है। मैं प्रिंस बनूंगा। मैं मजाक कर रहा हूं, मुझे अब तक अपनी फिल्मों के लिए ऑडियंस का जो प्यार मिला है मैं उससे बहुत ही ज्यादा खुश हूं'।
शहजादा सहित कई बड़े प्रोजेक्ट में दिखेंगे कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। उनकी फिल्म ने दुनियाभर में 230 करोड़ का बिजनेस किया। इस फिल्म के बाद अब कार्तिक जल्द ही कृति सेनन के साथ टी-सीरीज की फिल्म 'शहजादा' में नजर आएंगे। इसके अलावा वह साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान की अनटाइटल फिल्म में भी मुख्य भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा वह सत्यनारायण की कथा में दिखाई देंगे।