Breaking News

Tuesday, September 24, 2024
Home / देश / विदेश /

  • 0
  • 92

दंगल का टूटा रिकॉर्ड, 8 दिनों में वर्ल्‍डवाइड सबसे बड़ी हिंदी फिल्‍म बनी पठान

'पठान' ने अपने पहले हफ्ते में बॉक्‍स ऑफिस पर छप्‍परफाड़ कमाई की है। शाहरुख खान की यह फिल्‍म 8 दिनों में वर्ल्‍डवाइड सबसे अध‍िक कमाई करने वाली हिंदी फिल्‍म बन गई है। इसने आमिर खान की 'दंगल' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यही नहीं, यूके में यह इतिहास रचने के करीब है।

दंगल का टूटा रिकॉर्ड, 8 दिनों में वर्ल्‍डवाइड सबसे बड़ी हिंदी फिल्‍म बनी पठान

शाहरुख खान की फिल्‍म 'पठान' ने वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन में पिछली सभी हिंदी फिल्‍मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह 'दंगल' को पछाड़कर आठ दिनों में वर्ल्‍डवाइड सबसे अध‍िक कमाई करने वाली फिल्‍म बन गई है। 'पठान' ने पहले हफ्ते में 667 करोड़ रुपये का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन किया है। इतना ही नहीं, शनिवार तक यह हिंदी में 'दंगल' के वर्ल्‍डवाइड लाइफटाइम कमाई को भी पीछे छोड़ देगी। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्‍शन में बनी 'पठान' ने बुधवार को दुनियाभर में 33 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। इसने देश में भी कमाई का रिकॉर्ड बनाया है। 8 दिनों में देश में सिर्फ हिंदी वर्जन से इस फिल्‍म ने 333 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन और 417 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है।

यशराज फिल्‍म्‍स की स्‍पाई यून‍िवर्स फ्रेंचाइजी के तहत बनी 'पठान' का बजट 250 करोड़ रुपये है। जिस रफ्तार से यह फिल्‍म कमाई कर रही है, शनिवार तक यह दुनियाभर में आमिर खान की 'दंगल' के हिंदी ग्रॉस कलेक्‍शन के आंकड़े यानी 702 करोड़ रुपये की कमाई को पार कर जाएगी। यानी रविवार, 5 फरवरी को अपने दूसरे वीकेंड में यह वर्ल्‍डवाइड सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्‍म बन जाएगी।

'दंगल', 'बाहुबली 2', 'KGF 2' की डब वर्जन से भी हुई थी कमाई
यहां यह बात गौर करने वाली है कि दुनिया में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली भरतीय फिल्‍म का रिकॉर्ड 'दंगल' के नाम है। इस फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड 2023.81 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। जबकि नंबर-2 पर 'बाहुबली 2' है, जिसने 1810 करोड़ रुपये कमाए थे। गौर करने वाली बात यह है कि इन दोनों ही फिल्‍मों को चाइनीज डब वर्जन में चीन में रिलीज किया गया था। जहां से बाद में बंपर कमाई हुई। जबकि 'पठान' के साथ अभी ऐसा नहीं है। इसी तरह KGF 2 और RRR ने भी विदेशी भाषाओं और भरतीय भाषाओं में फिल्‍म डब कर कमाई की।

Pathaan 8 Days Worldwide Collection
8 दिनों में वर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कलेक्‍शन- 667 करोड़ रुपये
8 दिनों में देश में ग्रॉस कलेक्‍शन- 417 करोड़ रुपये
8 दिनों में हिंदी में नेट कलेक्‍शन- 333.55 करोड़ रुपये
8 दिनों में डब वर्जन से कमाई- 14.95 करोड़ रुपये
8 दिनों में देश में नेट कलेक्‍शन- 348.50 करोड़ रुपये

यूके में ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने के करीब है 'पठान'
शाहरुख खान के फैंस का क्रेज सिर्फ देश के सिनेमाघरों में ही नहीं दिख रहा, बल्‍क‍ि अमेरिका/ कनाडा और खाड़ी देशों में भी फिल्‍म ने पहले हफ्ते में तगड़ा बिजनस किया है। 'पठान' ने 8 दिनों में विदेशों में 239 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। हालांकि, सोमवार-मंगलवार के बाद कुछ विदेशी बाजारों में फिल्‍म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन यूनाइटेड किंगडम में अभी भी फिल्‍म अपनी रफ्तार से कमाई कर रही है। 'पठान' ने UK में बुधवार तक 25.73 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। अगर यह फिल्‍म यूके में 40.50 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंचती है, तो यह विदेशी मुल्‍क में कमाई का ऐतिहासिक रिकॉर्ड होगा, क्‍योंकि अब तक कोई इंडियन फिल्‍म यूके में यह कारनामा नहीं कर पाया है।

वर्ल्‍डवाइड टॉप-10 की लिस्‍ट में अभी 9वें नंबर पर है 'पठान'
वर्ल्‍डवाइड सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली टॉप-10 इंडियन फिल्‍मों की लिस्‍ट में 'पठान' अभी 9वें नंबर पर है। दिलचस्‍प है कि इससे ऊपर 'दंगल' से लेकर '2.0' तक जितनी भी फिल्‍में हैं, वो सभी हिंदी के साथ ही दूसरी भारतीय या विदेशी भाषाओं में डब होकर रिलीज हुईं। अब 'पठान' मूलरूप से हिंदी में बनी दुनिया में सबसे अध‍िक कमाई करने वाली फिल्‍म बन गई है। जबकि अगर 'पठान' को भी आगे चीन में डब वर्जन के साथ रिलीज किया जाता है तो कमाई के ये आंकड़े आसमान छू सकते हैं।

'पठान 2' की सुगबुगाहट तेज, डायरेक्‍टर ने किया इशारा
'पठान' में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं। जबकि सलमान खान ने फिल्‍म में कैमियो किया है। डायरेक्‍टर सिद्धार्थ आनंद ने हाल ही इशारा किया है कि वह 'पठान 2' की तैयारी शुरू करने वाले हैं। डायरेक्‍टर साहब ने यह भी इशारा किया है कि सीक्‍वल फिल्‍म में भी जॉन अब्राहम विलेन के रोल में नजर आ सकते हैं। फिल्‍म के क्‍लाइमेक्‍स में जॉन के किरदार जिम को खाई में गिरते हुए दिखाया जाता है। सिद्धार्थ कहते हैं, 'क्‍या हो अगर जिम मरा ही न हो?'

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...