'काली' पोस्टर देख बौखलाए रवि किशन, कहा- मैं सदन में उठाऊंगा आवाज, कड़े कानून की करूंगा मांग
डायरेक्टर लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के पोस्टर पर तमामा विरोधों के बीच अब बीजेपी सांसद और भोजपुरी ऐक्टर रवि किशन ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है।
डायरेक्टर लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के पोस्टर पर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। इस पोस्टर की रिलीज़ के बाद से ही इसकी जमकर आलोचना हो रही है, जिसमें हिन्दुओं के देवी काली को धूम्रपान करते और एलजीबीटीक्यू का झंडा थामे दिखाया गया है। इस पोस्टर पर जहां दुनिया भर के लोगों में नाराजगी दिख रही है। वहीं अब बीजेपी सांसद और भोजपुरी ऐक्टर रवि किशन ने भी लीना मणिमेकलई के इस कदम की आलोचना की है।
कहा- लीना अपने मंसबूों में सफल हो गईं
Kaali Poster Controversy पर बात करते हुए रवि किशन ने मणि मणिमेकलई के खिलाफ अपनी जाहिर की और ढेर सारी बातें कहीं। उन्होंने कहा, 'फिल्म के पोस्टर को इस तरह से सेंसेशनल बनाना और गोरे लोगों से स्टैंडिंग ओवेशन लेना, इस तरह से लीना ने अपना काम तो कर लिया और वह अपने मंसबूों में सफल हो गईं।'
'मैं सदन में इसके खिलाफ आवाज उठाऊंगा'
रवि ने 'काली' के पोस्टर पर ऑब्जेक्शन उठाते हुए कहा, 'हमारे देवी-देवताओं की इस तरह से बेइज्जती तो कई साल से देखता आ रहा हूं। साल 2014 के बाद जो जागरुकता आई डिजिटल इंडिया को लेकर तभी से कुछ लोगों ने हिन्दू देवी-देवताओं का बहिष्कार करना शुरू किया। मैं खुद एक पंडित का बेटा हूं और बचपन से उन श्लोक को सुनता रहा हूं। मुझे इस पोस्टर को देखकर काफी दुख हुआ है। मैं सदन में इसके खिलाफ आवाज उठाऊंगा।'
'ऐसी फिल्मों को कभी थिएटर में न सवेरा दिखे'
उन्होंने कहा- 16 तारीख से हमारा सत्र शुरू हो रहा है और मैं ऐसे लोगों के लिए कठोर कानून लाने की मांग करूंगा। उन्होंने इस बातचीत में यह भी कहा कि ऐसी फिल्मों को कभी थिएटर में न सवेरा दिखे और न ऐसे लोगों को शह मिले और इसके लिए वह पूरी कोशिश करेंगे।
'मैं कहूंगा कि इस लेडी को रिहैब सेंटर जाना चाहिए'
रवि किशन ने लीना मणिमेकलई पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा- मैं कहूंगा कि इस लेडी को रिहैब सेंटर जाना चाहिए। उन्होंने कहा- इस तरह के लोग मानसिक तनाव में जीते हैं और लेफ्ट की सोच के साथ-साथ हिन्दू विरोधी भी हो गए हैं और इनकी इस गंदी सच से 100 करोड़ हिन्दुओं की आस्था को चोट पहुंची है। रवि ने यह भी कहा कि इस पोस्टर के जरिए डायरेक्टर ने अपना आर्ट नहीं दिखाया है बल्कि यह बस गंदी सोच है।
लीना ने ट्वीट कर किया है खुद का बचाव
वहीं दूसरी तरफ लीना अपने इस पोस्टर को लेकर अभी भी सपोर्टिव हैं और लगातार वह अपना बचाव कर रही हैं। लीना ने तमाम विरोधों के बीच गुरुवार को कई ट्वीट किए, जिसमें शिव और पार्वती का वेश में दिख रहे कलाकार सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। लीना ने एक विदेशी अखबार की खबर शेयर करते हुए कहा है, 'ऐसा लगता है कि पूरा देश जो अभी तक सबसे बड़ा लोकतंत्र था अब सबसे बड़ी हेट मशीन बन चुका है और मुझे सेंसर करना चाहता है। मैं खुद को कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हूं।'
उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, 'ये ट्रोल्स मेरे आर्टिस्टिक फ्रीडम के पीछे पड़े हुए हैं। अगर मैंने इन मूर्ख दक्षिणपंथियों के भीड़ माफिया से डरकर अपनी स्वतंत्रता गंवा दी तो मैं सभी की स्वतंत्रता गंवा दूंगी। इसलिए चाहे जो भी मेरे रास्ते में आए मैं डटी रहूंगी।'