Breaking News

Saturday, September 21, 2024
Home / मनोरंजन /

  • 0
  • 177

Bigg Boss 16 में ये 5 कंटेस्टेंट्स हैं कन्फर्म, शो की थीम से लेकर 4 बेडरूम और सलमान की फीस तक जानिए सब

सलमान खान एक अक्टूबर से 'बिग बॉस 16' लेकर आ रहे हैं। इस बार के सीजन में कई बड़े बदलाव हैं। अब तक 'बिग बॉस 16' के लिए पांच कंटेस्टेंट्स का नाम कन्फर्म हो चुका है। यहां जानिए 16वें सीजन से जुड़ा हर अपडेट।

Bigg Boss 16 में ये 5 कंटेस्टेंट्स हैं कन्फर्म, शो की थीम से लेकर 4 बेडरूम और सलमान की फीस तक जानिए सब

'बिग बॉस 16' एक अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इस बार के सीजन में वीकेंड का वार से लेकर नियम और घर के अंदर काफी सारी चीजें बदली गई हैं। शो के लिए अब तक पांच कंटेस्टेंट्स कन्फर्म हो चुके हैं, जबकि अन्य कंटेस्टेंट्स का नाम रिवील किया जाना बाकी है। हाल ही 'बिग बॉस 16' की प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी, जिसमें होस्ट सलमान खान ने सिर्फ इस सीजन के बारे में बात की, बल्कि कन्फर्म कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक से भी मिलवाया। लेकिन अभी भी लोगों के मन में सवाल है कि इस बार की थीम क्या है, बिग बॉस का घर कैसा होगा और कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स शो में आएंगे।

'बिग बॉस 16' के लिए कन्फर्म कंटेस्टेंट्स
'बिग बॉस 16' के लिए अभी तक पांच कंटेस्टेंट्स का नाम कन्फर्म हो चुका है। मेकर्स ने 16वें सीजन की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अब्दू रोजिक से मिलवाया था, जो तंजानिया के सिंगर हैं। इसके अलावा 'छोटी सरदारनी' फेम निम्रत कौर अहलूवालिया, 'इमली' की लीड एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर, टीवी एक्टर गौतम विज और रैपर एमसी स्टेन का प्रोमो रिलीज किया जा चुका है।

बिग बॉस 16 का घर और थीम
हर बार की तरह 'बिग बॉस 16' के घर को भी डायरेक्टर ओमंग कुमार ने डिजाइन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार के सीजन की थीम सर्कस पर आधारित है। ओमंग कुमार ने इसी थीम को ध्यान में रखते हुए बिग बॉस के घर का सेट तैयार किया है। बताया जा रहा है कि इस बार का बिग बॉस का घर और भी आलीशान होगा।

'बिग बॉस 16' में क्या अलग और क्या नया होगा?
'बिग बॉस 16' में इस बार कई बदलाव देखने को मिलेंगे। बिग बॉस के घर में इस बार चार बेडरूम होंगे, जिनके नाम Fire Room, Black and White Room, Cards Room और Vintage Room है। लेकिन इन बेडरूम को पाने के लिए कंटेस्टेंट्स को कड़ी मेहनत करनी होगी। इस बार का बिग बॉस का सीजन एकदम अलग होगा क्योंकि बिग बॉस खुद गेम खेलेंगे। इसीलिए बिग बॉस 16 की टैगलाइन भी है- गेम बदलेगा क्योंकि बिग बॉस खुद खेलेगा। इसके अलावा 'बिग बॉस 16' में आने वाले गेस्ट अब डायरेक्ट कंटेस्टेंट्स से मिल सकेंगे। यानी अब बिग बॉस के घर में मेहमान ग्लास के बने घर में नहीं रहेंगे। वहीं कंटेस्टेंट्स को भी बिग बॉस में एंट्री से पहले क्वारंटीन में नहीं रहना होगा।

'बिग बॉस 16' में कितने कंटेस्टेंट्स होंगे?
चर्चा है कि इस बार बिग बॉस 16' में 16 सिलेब्रिटीज कंटेस्टेंट्स के तौर पर घर में एंट्री करेंगे। इनमें से किसी को भी क्वारंटीन में नहीं रखा जाएगा।

'बिग बॉस 16' कौन होस्ट करेगा?
हर बार की तरह इस बार 'बिग बॉस 16' को एक्टर सलमान खान होस्ट करेंगे। हालांकि पहले ऐसी खबरें थीं कि इस बार सलमान बिग बॉस को होस्ट नहीं करेंगे और उनकी जगह रोहित शेट्टी कमान संभालेंगे। लेकिन ऐसा नहीं है। सलमान ही 'बिग बॉस 16' के होस्ट हैं। सलमान बिग बॉस को चौथे सीजन से लगातार होस्ट करते आ रहे हैं। हर बार तरह 'बिग बॉस 16' के लिए भी सलमान को डिजाइनर एश्ले रिबेलो स्टाइल करेंगे।

कबसे, कैसे और कहां देख सकते हैं 'बिग बॉस 16'?
सलमान खान ने बिग बॉस 16' के लॉन्च इवेंट पर बताया था कि इस बार बिग बॉस एक अक्टूबर यानी शनिवार को कलर्स चैनल पर रात 9:30 बजे प्रीमियर होगा। एक दिन बाद इसे वूट पर देखा सकेगा। यही नहीं वूट एप पर 'बिग बॉस 16' 24x7 देखा जा सकेगा। यहां पर बिग बॉस कंटेस्टेंट्स का अनकट फुटेज भी देख पाएंगे। इस बार 'वीकेंड का वार' शनिवार और रविवार नहीं बल्कि शुक्रवार और शनिवार को आया करेगा।

सलमान खान की 'बिग बॉस 16' के लिए फीस
पिछले काफी समय से खबरें आ रही थीं कि सलमान खान ने 'बिग बॉस 16' के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है। इस सीजन के लिए वह एक हजार करोड़ रुपये की फीस ले रहे हैं। लेकिन सलमान ने 'बिग बॉस 16' के लॉन्च इवेंट पर इसकी सच्चाई से पर्दा उठाया। सलमान ने कहा कि अगर उन्हें एक हजार करोड़ रुपये की फीस मिले तो वह कभी काम ही न करें। उन्होंने आगे कहा था, 'लेकिन एक दिन ऐसा आएगा, जब मुझे इतनी रकम मिलेगी। अगर मुझे इतने पैसे मिले तो मेरे इतने खर्चे हैं कि... जैसे वकीलों का खर्चा, जिनकी मुझे वाकई में जरुरत पड़ जाती है। मेरे वकील सलमान खान से कम नहीं हैं। मेरी बिग बॉस की फीस एक हजार करोड़ की एक चौथाई भी नहीं है।'

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...