वामिका को रेप की ऑनलाइन धमकी देने वाले निकला 'सॉफ्टवेयर इंजीनियर'
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका को दुष्कर्म की ऑनलाइन धमकी देने वाले 23 वर्षीय आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अनुष्का शर्मा के सह-कलाकार फरहान अख्तर ने राहत की सांस लेते हुए सोशल मीडिया पर खुशी व्यक्त की है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की बेटी वामिकाको धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है | हाल ही में एक शख्स ने अनुष्का की बेटी वामिका के साथ दुष्कर्म की ऑनलाइन धमकी दी थी. जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है | वहीं इस शख्स की गिरफ्तारी पर फरहान अख्तर ने एक ट्वीट भी किया है |
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पुलिस ने 10 नवंबर की दोपहर हैदराबाद में रहने वाले एक 23 साल के शख्स को गिरफ्तार किया है, जो कि एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताया जा रहा है. पुलिस इसे धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर मुंबई लेकर आई है. विराट कोहली के मैनेजर ने इसे लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने 354 और 506 धारा के तहत मामला दर्ज कर तुरंत जांच शुरू कर दी थी | पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की पहचान रामनागेश श्रीनिवास अकुबाथिनी (23) के रूप में हुई है। इसने पाकिस्तान से मैच हारने के बाद कोहली की बेटी को दुष्कर्म की ऑनलाइन धमकी दी थी। पुलिस उसे मुंबई ला रही है।
सोशल मीडिया पर ट्वीट कर जताई खुशी
वहीं दूसरी ओर धमकी देने वाले इस शख्स के पकड़े जाने के बाद अभिनेता फरहान अख्तर ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है | फरहान ने अपने ट्वीट में लिखा है- मुझे ये सनुकर खुशी हुई कि मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने एक बच्ची को दुष्कर्म की धमकी देने वाले शख्स का पता लगाकर उसे पकड़ लिया है |
महिला पत्रकारों के लिए भी लगाई गुहार
उन्होंने आगे यह भी लिखा है कि- अब मैं इसी तरह के एक्शन की उम्मीद महिला पत्रकारों के लिए भी करता हूं जिन्हें लगभग रोज इस तरह की धमकियां दी जाती हैं | बता दें कि अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका को धमकी मिलने की खबर सुनने के बाद टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला ने भी ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया था | उन्होंने लिखा था कि कुछ लोगों ने 10 महीने की बच्ची को धमकी दी है | लोग कितने नीचे गिर चुके हैं |
दिल्ली महिला आयोग ने की थी जांच की मांग
पुलिस ने बताया कि इस शख्स ने विराट कोहली की 10 महीने की बेटी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को निशाना बनाया, जिनका मुंबई में एक घर है। इस मामले पर दिल्ली महिला आयोग ने जांच की मांग की थी और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर एक विस्तृत कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी थी।