ह्त्या: गर्लफ्रेंड के लिए पत्नी को दिए सात जन्मों के वचनों की हत्या, बेहोशी की दवाई देकर मफलर से घाेंट दिया पत्नी का गला
डाक्टर की दवाई बदलकर मिला दी बेहोशी की दवाई पति ने अपनी प्रेमिका के कहने पर पत्नी की अपने ही मफलर से गला घोटकर हत्या की थी। आरोपित ने अपनी पत्नी को प्रेमिका के कहने पर बेहोशी की दवा दी थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।
देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव सरकड़ी शेख की रहने वाली एक विवाहिता की 29 दिसंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में एक महिला और मृतका के पति को गिरफ्तार कर राजफाश कर दिया है।
दरअसल, देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव सरकड़ी शेख निवासी भोपाल ने अपनी 32 साल की बेटी आशु की शादी करीब 10 साल पहले सरसावा थानाक्षेत्र के गांव शेखपुरा निवासी अमित कुमार पुत्र स्व. नरेश कुमार के साथ की थी। भोपाल की बेटी आशु की 29 दिसंबर को ससुराल में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जिसके बाद भोपाल ने अपने दामाद के खिलाफ शक जताते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी राजफाश हुआ था कि आशु की मौत गला दबने से हुई है। पुलिस ने शक के आधार पर अमित को हिरासत में लिया तो उसने सख्ती से हुई पूछताछ के बाद बताया कि उसका चिलकाना थानाक्षेत्र के गांव गुमटी निवासी करिश्मा पुत्री श्यामलाल के साथ अवैध संबंध है। वह करिश्मा से शादी करना चाहता था, लेकिन उसकी पत्नी अाशु रास्ते में आ रही थी, इसलिए करिश्मा और अमित ने प्लान बनाया कि उसकी हत्या करेंगे। 29 दिसंबर को आशु की तबीयत खराब हो गई।
बदल दी डॉक्टर की दवा
अमित जब डाक्टर के यहां दवाई लेने के लिए गया तो डाक्टर की दी हुई दवाई को अमित ने करिश्मा के कहने पर बदल दिया और उसमें बेहोशी की दवाई मिला दी। आशु दवाई लेने के बाद बेहोश हो गई। तभी अमित कुमार ने मफलर से आशु का गला दबा दिया। जिससे आशु की मौत हो गई। पुलिस ने मफलर भी बरामद कर लिया है।
तीन साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
अमित ने पुलिस को बताया कि वह करिश्मा से तीन साल पहले एक शादी समारोह में मिला था। वह करिश्मा से हर रोज बात करता था। यह बात उसकी पत्नी आशु को पता चल गई थी। जिसका वह रोजाना विरोध करती थी और घर में झगड़ा भी करती थी। इसी कारण उन्होंने उसकी हत्या करने का प्लान बनाया था।