बाराबंकी: 12 लाख वसूलकर थमा दिया सऊदी अरब का फर्जी टिकट
एयरपोर्ट से लौटे एक दर्जन सी अधिक पीड़ित, सभी ने अपने सारे जीवन की जमा पूंजी गंवाई। पुलिस ने नहीं सुनी तो अदालत का दरवाजा खटखटाया। देवा कोतवाली में लखनऊ के दो लोगों के खिलाफ केस।
सऊदी अरब भेजने के नाम पर 12 लोगाें से 12 लाख रुपये वसूल लिए गए। काफी जद्दोजहद के बाद जब हवाई जहाज के टिकट दिए गए तो विदेश में नौकरी का सपना पूरा होते देख सभी के चेहरे खिल उठे। लेकिन जब ये लोग हवाई जहाज में बैठने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां के कर्मचारियों को सभी टिकट फर्जी बता दिए। आखिरकार अदालत के आदेश पर देवा कोतवाली में मंगलवार शाम लखनऊ के दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।देवा कस्बे के मोहल्ला हुज्जाजी निवासी सलीम वारसी ने अदालत को बताया कि लखनऊ के सहादतगंज निवासी शोएब और चौपटिया निवासी फुरकान उनके दूर के रिश्तेदार हैं। इन लोगों ने बताया कि वे बेरोजगारों को सऊदी अरब भेज कर नौकरी लगवाने का काम करते हैं। सलीम इनके झांसे में आ गया।
चर्चा की गई तो देवा से ही कई लोग सऊदी अरब जाने को तैयार हो गए। सलीम के अनुसार, नावेद, साहिद, ताैफीक, अजहर, जहीरुद्दीन, जुनेद, शमीम, शाहरूख, नदीम, नसीम आदि के समेत 12 लोगों से करीब एक लाख 20 हजार रुपये लिए गए। यह पैसे शोएब के कहने पर बैंक के माध्यम से भेजे गए। 15 दिन बाद शोएब व फुरकान ने 12 हवाई जहाज के टिकट थमा। बीती 11 फरवरी को अमौसी एसरपोर्ट पर पता चला कि टिकट फर्जी हैं।
सलीम के अनुसार इसकी शिकायत पुलिस से की गई मगर सुनवाई नहीं हुई। एसपी तक को शिकायती पत्र दिया। बीती 29 जून को आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पूरा मामला सुनने के बाद अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर 17 ने देवा कोतवाली पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया। बुधवार को देवा के कोतवाल पंकज कुमार सिंह ने बताया कि शोएब और फुरकान के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
परिवहन निगम में नौकरी के नामपर 15 को ठगा
बाराबंकी। परिवहन निगम में नौकरी दिलवाने के नाम पर 15 लोगों से 40-40 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। असंद्रा थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव निवासी सचिन शर्मा समेत 15 लोगों ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि लोनीकटरा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने परिवहन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर 40-40 हजार रुपये लिए थे। लेकिन वापस नहीं किए।