लखीमपुर: डाक्टर की लापरवाही से अस्पताल में माँ-बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
प्रसूता की मां ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से पहले बच्चे की मौत हो गई। बाद में जच्चा ने भी दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी उन्हें बाद में दी गई।
लखीमपुर खीरी के नौरंगाबाद स्थित निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा और बच्चा की मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों ने डॉक्टरों पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए रविवार देर रात तक हंगामा किया। रात 12 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया।
जानकारी के मुताबिक गोला कस्बे के मुन्नूगंज निवासी नैंसी गुप्ता को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे रविवार शाम शहर के चोपड़ा नर्सिंग होम लेकर पहुंचे थे। इस दौरान डॉक्टरों ने प्रसव की बात कहते हुए गर्भवती का प्रसव करवाया, लेकिन नवजात की मौत हो गई।
प्रसूता की मां ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से पहले बच्चे की मौत हो गई। इस पर परिजन ने डॉक्टरों से नैंसी की हालत के बारे में पूछा। डॉक्टरों ने बताया कि नैंसी की हालत ठीक है। उसे हम लोग ठीक कर लेगें। लेकिन एक घंटे बाद प्रसूता नैंसी की भी मौत हो गई। पहले बच्चा और बाद में जच्चा की मौत का पता चला तो परिजन आक्रोशित हो गए। अस्पताल पर गलत इलाज का आरोप लगाते हुए रात में ही हंगामा किया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत करवाया। लेकिन, परिजन अस्पताल पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। उधर, अस्पताल प्रबंधन ने परिवार वालों के आरोपों को गलत बताया। पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर मिलने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।