बाराबंकी: तेज रफ़्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत
कोठी थाना क्षेत्र में रविवार को हैदरगढ़-बाराबंकी राजमार्ग पर तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई।
कोठी थाना क्षेत्र में रविवार को हैदरगढ़-बाराबंकी राजमार्ग पर तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई। शहर के जिस कॉलेज में पिता ड्राइवर था, बेटी उसी में कक्षा नौ की छात्रा थी। दोनों कॉलेज से घर जा रहे थे। पुलिस ने बोलेरो कब्जे में ले ली है मगर चालक फरार हो गया।
कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चांदूपुर के मजरे सराय मोहद्दीनपुर गांव निवासी राजेश (41) शहर के बड़ेल स्थित श्री साई इंटर कॉलेज में कॉलेज की बस का चालक था। उसकी पुत्री नेहा (14) इसी कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा थी। जबकि आठ साल का पुत्र कुनाल कक्षा तीन का छात्र है। रविवार को कॉलेज में मासिक टेस्ट लेने के लिए विद्यार्थियों को बुलाया गया था। दोपहर करीब 11 बजे कुनाल को बाराबंकी आए उसके चाचा अपने साथ घर लेकर घर चले गए थे। दोपहर बाद राजेश पुत्री नेहा को बाइक से लेकर घर जाने के लिए निकला था।
इस दौरान बाराबंकी हैदरगढ़ मार्ग पर कोठी थाना क्षेत्र में भानमऊ कस्बे के पास हैदरगढ़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने राजेश की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे। राजेश ने हेलमेट लगा रखा था मगर उसके गले, सीने व अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पिता पुत्री को अस्पताल ले जाने की कवायद हो ही रही थी कि राजेश ने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान नेहा को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। लेकिन करीब एक घंटे बाद नेहा ने भी दम तोड़ दिया।
पिता-पुत्री की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा है। एसएचओ कोठी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटनास्थल से करीब एक किमी दूर लखियापुर चौराहे से खाले का पुरवा जाने वाली मार्ग पर बोलेरो खड़ी करके चालक फरार हो गया।
परिजनों का विलाप देख नम हो गईं सबकी आंखें
सड़क हादसे में जान गंवाने वाला राजेश पांच भाइयों में सबसे बड़ा था। परिवार में पत्नी गुड़िया के अलावा पुत्र कुनाल है। पति व बेटी की मौत से आहत गुड़िया इतने सदमे में थी कभी वह पति को लेकर बिलख पड़ती तो कभी बिटिया बिटिया चिल्लाने लगती। जिला अस्पताल में करुण क्रंदन देखकर लोगों की आंखें नम हो गई।