Breaking News

Tuesday, November 26, 2024
Home / राज्य /

  • 0
  • 113

बाराबंकी: बुखार ढा रहा सितम, चार ने तोड़ा दम

बुखार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को तेज बुखार की चपेट में आकर एक छात्र व छात्रा समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग बीमार पाए गए हैं।

बाराबंकी: बुखार ढा रहा सितम, चार ने तोड़ा दम

बुखार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को तेज बुखार की चपेट में आकर एक छात्र व छात्रा समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग बीमार पाए गए हैं। विभाग रोग पर नियंत्रण नहीं लगा पा रहा है, जिसके चलते आए दिन लोगों की मौत हो रही है। देखा जाए तो जिले में बुखार से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएमओ के निर्देश पर गांवों में सिर्फ टीमें भेज औपचारिकता निभाई जा रही है।

दरियाबाद क्षेत्र के तासीपुर गांव निवासी कमलेश प्रजापति का पुत्र अभिनव (8) कक्षा तीन का छात्र था और एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित था, जिसका इलाज संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर से चल रहा था। हालत गंभीर होने पर रविवार को उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था, लेकिन परिजन उसे घर ले आए थे। सोमवार की सुबह हालत बिगड़ने पर इलाज के लिए ले जाते, इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। सीएचसी अधीक्षक मथुरानगर डॉॅ. अमित दुबे ने बताया कि मौत होेने की सूचना मिली हैं। गांव में टीम भेजकर जांच कराई जाएगी।

फतेहपुर क्षेत्र के करसा गांंव निवासी राकेश सिंह की पुत्री रीतू सिंह (17) सरस्वती इंटर कॉलेज फतेहपुर में कक्षा 11 की छात्रा थी। परिजनों ने बताया कि एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित थी, जिसका इलाज निजी चिकित्सक से कराया जा रहा था। सोमवार को हालत बिगड़ने पर परिजन उपचार के लिए ले जा रहे थे, तभी उसकी मौत हो गई। सीएचसी अधीक्षक फतेहपुर डॉ. अवनीश चौधरी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव भेजी जाएगी।

इसके अलावा निंदूरा क्षेत्र के दरावां निवासी सीताराम राठौर (48) और अटहरा गांव निवासी आसिया बानो (17) पुत्री मोहम्मद हलीम की तेज बुखार से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित थे। सोमवार को हालत बिगड़ने पर उपचार को ले जा रहे थे, तभी दोनों की मौत हो गई। सीएचसी अधीक्षक घुंघटेर डॉ. आरपी वर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी है। चिकित्सकों की टीम भेजी गई है।

103 लोग मिले बुखार से पीड़ित
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में सोमवार को नौ गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। इसमें अमोली कला और गोंदौरा गांव में 70 लोगों की जांच की गई, जिसमें 10 लोग बुखार से पीड़ित पाए गए। इसी प्रकार अशोकपुर में 74 में 15, कल्लू सिंह पुरवा में 28 में तीन, गांधीनगर 105 में 42, अटाहरा में 57 में पांच, तासीपुर कोटवाधाम में 80 में 15 और मोहम्मदपुर हुसैन बक्स 78 में दस, इस प्रकार से कुल 489 लोगों की जांच की गई, जिसमें 103 लोग बुखार से पीड़ित पाए गए हैं। इनका स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं दी गईं। डेंगू के 12, मलेरिया का एक और चिकनगुनिया के दो मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

मामले की जानकारी मिली है। सीएचसी अधीक्षकों को गांवों में जाकर जांच करने के आदेश दिए गए है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।- डॉ. अवधेश कुमार यादव, सीएमओ

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...