उत्तर प्रदेश: लखनऊ में 3 अलग-अलग जगहों पर लगी आग, ITI परिसर के पार्किंग में स्कूटी-बाइकजलकर ख़ाक
दोपहर तक तीन आग की घटनाएं हुई हैं। मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने आग को बुझाया है। घटना के बाद अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है। अलीगंज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, काकोरी में गेंहू के खेत और मुलायमनगर में कबाड़ में आग लगने की घटना हुई है।
लखनऊ में बुधवार दोपहर तक तीन आग की घटनाएं हुई हैं। मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने आग को बुझाया है। घटना के बाद अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है। अलीगंज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, काकोरी में गेंहू के खेत और मुलायमनगर में कबाड़ में आग लगने की घटना हुई है।
ITI परिसर में खड़ी स्कूटी में लगी आग
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) अलीगंज में बुधवार सुबह करीब 10:35 बजे आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर दो अग्निशमन की गाड़ियां भेजी गई। स्कूटी में आग लगने के बाद एक बाइक की इसकी चपेट में आ गई। मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने आग को बुझाया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। लाेगों का कहना है कि पार्किंग एरिया में खड़ी गाड़ियों में धमाके भी हुए हैं। घटना के बाद आग बुझाकर लौट रहे फायरकर्मियों को मुलायम नगर के खाली प्लाट में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद फायरकर्मी आग बुझाने के लिए मुलायम नगर चले गए। आग कूड़े के ढेर में लगी थी। घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
काकोरी के गेंहू के खेत में लगी आग
काकोरी क्षेत्र के गेंहू के खेतों में आग लगी थी। चौक फायर स्टेशन से दो गाड़ियां मौके पर भेजी गई। 11 बजकर 41 मिनट पर फायर स्टेशन को आग लगने की सूचना मिली थी। काफी देर की मेहनत के बाद अग्निशमन कर्मी को काबू कर पाए। इस दौरान गेंहू के फसल की रोपाई खेत में ही हुई थी, इसकी चपेट में भूसा भी आ गया। मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने इसे बुझाया है। कंट्रोल रूम के मुताबिक घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।