वेस्टइंडीज का वनडे और टी20 में सूपड़ा साफ करने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका से भिड़ेगी। भारत और श्रीलंका के बीच कल यानी 24 फरवरी को तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज का वनडे और टी20 में सूपड़ा साफ करने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका से भिड़ेगी। भारत और श्रीलंका के बीच कल यानी 24 फरवरी को तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। जानिए इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है। साथ ही जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल।
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और आवेश खान जैसे खिलाड़ियों के पास साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले अपने कौशल को पेश करने का शानदार मौका है। वहीं इस सीरीज से टीम में स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की वापसी भी हो रही है। हालांकि, विराट कोहली, केएल राहुल, शार्दुल ठाकुर और ऋषभ पंत इस सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं।
भारत के खिलाफ मैच से पहले श्रीलंकाई टीम को बड़ा झटका तब लगा जब मिस्ट्री स्पिनर और काम चलाऊ बल्लेबाज़ वानिंदु हसरंगा एक बार फिर कोरोना पॉज़िटिव निकले। वह इस कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गए। अब बाएं हाथ के स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा और लेग स्पिनर जेफरी वांडरसे को मौका मिलने की उम्मीद है।
लखनऊ के भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल रहती है। यहां एक बार फिर बल्लेबाज़ों को मदद मिलने की उम्मीद है। हालांकि, शाम का मैच है, ऐसे में यहां ओस का प्रभाव रहेगा। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेगी।
पहले मैच में मौसम की बात करें तो अनुमान के अनुसार बारिश नहीं होगी। हालांकि, आसमान में बादल छाए रहेंगे। बीच-बीच में हल्की धूप भी रहेगी। लेकिन, मौसम के साफ रहने के आसार हैं। तापमान की बात करें तो 29 से लेकर 15 डिग्री सेल्सियस के बीच होगा। फिलहाल मैच के दौरान बारिश होने की संभावना बेहद कम है।
बल्लेबाज़ी, गेंदबाजी और फील्डिंग, तीनों विभाग में टीम इंडिया का पलड़ा श्रीलंका की टीम से भारी है। ऐसे में हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर कह रहा है कि इस मैच में रोहित ब्रिगेड की जीत होगी।
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हूडा, वेंकटेश अय्यर, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह।
पथुम निसांका, दनुष्का गुणथिलका, कामिल मिशारा (विकेटकीपर), दिनेश चंदीमल, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुष्मंथा चमीरा और लाहिरु कुमारा।
अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...
राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...
लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...