बाराबंकी: नदी में नहाते समय डूबे पांच बच्चे, दो की मौत, तीन बच्चों की तलाश जारी, DM और SP मौके पर पहुंचे, सर्च ऑपरेशन जारी
बाराबंकी के टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चिर्रा गांव के रहने वाले पांच बच्चे नदी में नहाने गए थे जो नहाते समय डूब गए। दो बच्चों के शव निकाल लिए गए हैं। वहीं तीन बच्चों की तलाश की जा रही है। मरने वाले दोनों बच्चे सगे भाई हैं। अन्य तीन उनके रिश्तेदार हैं।
बाराबंकी के टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चिर्रा गांव के रहने वाले पांच बच्चे नदी में नहाने गए थे जो नहाते समय डूब गए। दो बच्चों के शव निकाल लिए गए हैं। वहीं तीन बच्चों की तलाश की जा रही है। मरने वाले दोनों बच्चे सगे भाई हैं। अन्य तीन उनके रिश्तेदार हैं। नदी में डूब रहे बच्चों को देखते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। नदी किनारे लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद डीएम-एसपी समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। स्थानीय ग्रामीण और मल्लाह ने मिलकर दो बच्चों को बाहर निकला। उन्होंने अस्पताल लाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीं तीन बच्चों की तलाश के लिए नदी में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। हादसा टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र के चिर्रा गांव में हुआ है।
चिर्रा गांव निवासी पाचं बच्चे नूर आलम (26) पुत्र अब्दुल हेई, अहम रजा (15) पुत्र मो शकील, हमजा (12) पुत्र मो शकील, शाफ अहमद (12) पुत्र महमूद आलम, उसका भाई अमान (10) घाघरा में नहाने गए थे। नहाने के दौरान कुछ बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उन्हें डूबते देख अन्य बच्चों ने शोर मचाया। वो डूब बच्चों केा बचाने के लिए आगे बढ़े तो वे खुद भी डूबने लगे। वहीं शोर सुनकर मौके पर भीड़ इकठ्ठा हो गई। स्थानीय लाेग और गोताखोर बच्चों को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े। इस दौरान उन्होंने शाफ अहमद और उसके भाई अमान को बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। वहीं अन्य बच्चों की तलाश की जा रही है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। उसने टीम लगाकर सर्च आपॅरेशन शुरू करा दिया। वहीं कुछ देर बाद डीएम और एसपी समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। तीनों बच्चों की तलाश की जा रही है।