बाराबंकी: सड़क हादसों में पांच लोगों ने गवाई जान...
अलग-अलग जगहों पर मात्र 24 घंटे के अंदर हुए छह सड़क हादसों में पांच लोगाें की मौत हो गई। वहीं चार घायल हो गए, जिसमें एक गंभीर है। हादसों के बाद जिला अस्पताल से पोस्टमॉर्टम हाउस तक कोहराम मच रहा। सभी शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के शुगर मिल कॉलोनी निवासी हाकिम सिंह का पुत्र अभिषेक कुमार (23) अपने दो मित्रों जेल कॉलोनी निवासी केशव और सचिन के साथ मंगलवार की रात करीब 11 बजे लखनऊ जा रहा था। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। इस दौरान लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर कुरौली के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। सड़क पर पड़े तड़प रहे तीनों युवकों को पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवाया। जहां अभिषेक की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार अभिषेक पावर कारपोरेशन में संविदाकर्मी था। उसने हेलमेट लगा रखा था मगर टक्कर इतनी भीषण थी कि शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोटें आईं।
उधर, मंगलवार की देर रात हैदरगढ़ कोतवाली इलाके के करौंदी गांव के रामनरेश (65) अमिलाहरा गांव के पास लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे पार कर रहे थे। इस दौरान लखनऊ की ओर जा रही डीसीएम की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सहायता से सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, सफदरगंज थाना क्षेत्र में बघौरा गांव निवासी किसान अंबर प्रसाद (37) लखनऊ अयोध्या हाईवे के किनारे खेत में ठेलिया पर पुआल लादकर हाईवे पर पहुंचा ही था कि अयोध्या की ओर से जा रही स्विफ्ट डिजायर कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार छोड़कर चालक भाग खड़ा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से अंबर को जिला अस्पताल भिजवाया। यहां से लखनऊ ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। मृतक के तीन बेटे हैं। इसमें एक का विवाह हो चुका है।
वहीं, असंद्रा थाना क्षेत्र के मेहंदी का पुरवा गांव निवासी सलमान (22) व गांव के इस्माइल मंगलवार देर रात दरियाबाद रेलवे स्टेशन से घर लौट रहे थे। इस दाैरान असंद्रा थाना क्षेत्र में देवीगंज के पास अचानक निकली नीलगाय से इस्माइल की बाइक टकरा गई। इस दौरान पीछे बैठा सलमान सड़क पर गिरा और सिर में चोट आ गई। पीछे से दूसरी बाइक से आ रहे सलमान के भाई जीशान उसे सिद्धौर सीएचसी ले गए, जहां सलमान को मृत घोषित कर दिया गया। इस्माइल भी जख्मी हुआ है।
उधर, हैदरगढ़ ब्लॉक में तैनात बोरिंग के तकनीकी सहायक मुरलीधर (36) की बाइक में सोमवार देर शाम कार ने टक्कर मार दी। सड़क पर गिरने से सिर में गंभीर चाेटें आईं। उन्हें हैदरगढ़ सीएचसी से केजीएमयू रेफर किया गया, जहां मौत हो गई। मुरलीधर मूलरूप से चंदौली जिले के माती गांव के निवासी थे।
इलाज के अभाव में हो रहीं मौतें
बघौरा के अंबर प्रसाद को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। यहां मरहम-पट्टी के सिवाय कुछ नहीं हो सका। न्यूरो सर्जन तो दूर यहां हृदयरोग का डॉक्टर तक नहीं है। लखनऊ ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई। एक माह पहले सफदरगंज में ट्रक द्वारा ई रिक्शा को टक्कर मारने के बाद तीन घायलों ने केजीएमयू पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में न्यूरो सर्जन से इलाज के लिए हिंद अस्पताल अधिकृत कर पूरा प्लान बनाया गया, लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है।
काश! हेलमेट लगाए होते तो बच जाती जान
असंद्रा इलाके में सड़क हादसे में मारे गए सलमान ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। सिर में गंभीर चोट मौत का कारण बनी। हैदरगढ़ ब्लॉक में तैनात तकनीकी सहायक मुरलीधर भी हेलमेट नहीं लगाए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मुरलीधर सिर के बल ही सड़क पर गिरे। वे हेलमेट लगाए होते तो जान बच सकती थी।