बाराबंकी: लोधेश्वर महादेवा में उमड़ा आस्था का सैलाब
लोधेश्वर महादेवा में महाशिवरात्रि पर लगने वाले पारंपरिक मेले में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। शुक्रवार को जलाभिषेक के लिए बृहस्पतिवार शाम से ही कतारें लग गईं।
श्री लोधेश्वर महादेवा में महाशिवरात्रि पर लगने वाले पारंपरिक मेले में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। शुक्रवार को जलाभिषेक के लिए बृहस्पतिवार शाम से ही कतारें लग गईं। हर-हर बम-बम के जयकारों के बीच यहां सुरक्षा व्यवस्था में लगे 600 से अधिक पुलिसकर्मी, हजारों दुकानदार भी भोले की भक्ति में डूब गए हैं। एक-दूसरे को पुकारने के लिए लोग भोले-भोले कह रहे हैं। मेले में करीब पांच लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।
रामनगर क्षेत्र के लोधौरा ग्राम स्थित पौराणिक तीर्थस्थल पर लगने वाला महाशिवरात्रि का मेला उल्लास के साथ एकता, आस्था, रोजगार की सौगात लेकर आता है। मेला परिसर मेंं पांच हजार से अधिक दुकानें सजी हैं। जबकि सड़कों के किनारे भी मेला लगा है। मुख्य गेट से मंदिर के द्वार तक दोहरी बेरिकेडिंग कराई गई है। पिछले दो दिनों से श्रद्धालुओं का तांता नहीं टूट रहा है। गर्भगृह के अंदर शिवलिंग के ऊपर जाली लगा दी गई है। भीड़ को देखते हुुए रात सवा 12 बजे ही कपाट खोल दिए गए। कांवरियों के हर-हर महादेव, बम-बम के जयकारों से आसपास का क्षेत्र गुंजायमान है।
पैरों में छालों की चिंता न ही पथरीले रास्तों की
सड़कों पर कांवर के साथ महादेवा आने वाले श्रद्धालुओं के जत्थे उत्साह के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इन्हें न तो अपने पैरों में पड़े छालों की चिंता है और न ही पथरीले रास्तों की। इनकी एक सिर्फ एक ही मंजिल भोलेनाथ के दर्शन, इसी लक्ष्य को लेकर कांवरिये धीरे-धीरे कदमों से पांव में घुंघरू की छम-छम धुन के बीच बढ़ते जा रहे हैं। पूरे मेला परिसर में कांवरियों के जत्थे ही दिखाई दे रहे हैं। कोई नाच रहा है तो कोई गाना गा रहा है, तो कोई भोजन पका रहा है तो कोई थकान में भोलेनाथ का नाम लेकर आराम कर रहा है।
वाहनों के लिए बनाया गया पार्किंग स्थल
वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं को एक किलोमीटर दूर अपने वाहन खड़े करने होंगे। इसके लिए प्रेक्षागृह के पास पार्किंग स्थल बनाया गया है। यहां सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया है। एसडीएम पवन कुमार, सीओ आलोक कुमार पाठक ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसडीएम पवन कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मंदिर परिसर में भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। यहां एएसपी, पांच सीओ, आठ एसएचओ, 15 इंस्पेक्टर, 110 सब इंस्पेक्टर, 440 हेड कांस्टेबल, चार महिला एसआई, 130 महिला कांस्टेबल, 90 होमगार्ड, पांच ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर, 40 ट्रैफिक पुलिस, पांच एंबुलेंस, एक डॉग स्क्वाॅयड, बम डिस्पोजल टीम, दो कंपनी पीएसी, एक ड्रोन कैमरा, 50 सीसीटीवी, फायर ब्रिगेड, एक प्लाटून फ्लड एसडीआरएफ की तैनाती की गई है।