Breaking News

Saturday, September 21, 2024
Home / विदेश /

  • 0
  • 83

दुनियाभर में 12.32 करोड़ संक्रमित

डरा रही कोरोना की वापसी, दुनियाभर में 12.32 करोड़ संक्रमित

दुनियाभर में 12.32 करोड़ संक्रमित

दुनिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से पिछले 24 घंटों के दौरान जहां 4,03,013 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 12.32 करोड़ के पार पहुंच गयी है वहीं इस अवधि में 9.98 करोड़ से अधिक लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 27.15 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के 192 देशों में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12 करोड़ 32 लाख 15 हजार 294 तक पहुंच गयी है, जबकि अभी तक इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 27 लाख 15 हजार 456 हो गयी है और नौ करोड़ 98 लाख आठ हजार 514 लोग इससे निजात पा चुके हैं। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है तथा यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो करोड़ 98 लाख 18 हजार से अधिक हो गई है जबकि पांच लाख 42 हजार 359 लोगों की जान जा चुकी है।

दुनिया में एक करोड़ से अधिक कोरोना मामलों की संख्या वाले तीन देशों में शामिल ब्राजील दूसरे स्थान पर है और यहां अब तक एक करोड़ 19 लाख 98 हजार 233 लोग इस वायरस के संक्रमण से प्रभावित हुए हैं एवं दो लाख 94 हजार 42 मरीजों की मौत हो चुकी है।

भारत में भी संक्रमण के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे हैं और यह विश्व में तीसरे स्थान पर बना हुआ है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ 16 लाख 46 हजार से अधिक हो गयी है, हालांकि देश में अब तक 1,11,51,468 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 25,559 से बढ़ने से 3,34,646 हो गये हैं। इसी अवधि में 212 और मरीजों की मौत के साथ ही इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1,59,967 हो गयी है।
शीर्ष तीन देशों अमेरिका, ब्राजील और भारत के बाद संक्रमण से सवार्िधक प्रभावित देशों में चौथे स्थान पर रूस है, जहां कोरोना वायरस से 43.40 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 93,457 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस प्रभावितों की कुल संख्या 43.10 लाख के पार पहुंच गयी हैं और 1,26,393 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में 42.77 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 92,119 मरीजों की मौत हुई है। इटली में संक्रमितों की संख्या 33.76 लाख से अधिक हो गई है और 104,942 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 32.12 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 72,910 लोगों की मौत हो चुकी है।

तुर्की में कोरोना वायरस से अब तक 30.61 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 30,061 लोगों ने जान गंवाई है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 26.70 लाख से ज्यादा हो गई है और 74,756 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में कोरोना वायरस से अब तक 23.37 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 62,028 लोगों ने जान गंवाई है।

अर्जेंटीना में कोरोना से 22.45 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 54,545 लोगों की जान जा चुकी है। मैक्सिको में कोरोना वायरस से 21.95 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 1,98,036 लोगों की मौत हो चुकी है। पोलैंड में कोरोना वायरस से 20.58 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और इस महामारी से 49,300 लोग जान गंवा चुके हैं। ईरान में कोरोना वायरस से 18 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 61,797 लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन में  संक्रमितों की संख्या 16 लाख के पार हो गयी है और 31,671 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना से करीब 15.38 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और 52,111 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया के अन्य देशों में भी कोराना का कहर जारी है।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...