बाराबंकी: पिकअप की टक्कर से एक ही बाइक पर सवार चार दाेस्त में से दो की मौत
रामनगर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार देर रात एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे चार दोस्तों को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। इससे चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया, जहां दो युवकों ने दम तोड़ दिया। दो का इलाज किया जा रहा है। परिजनों में कोहराम मचा है।
मसौली थाना क्षेत्र के बिंदौरा गांव निवासी मो. मुस्तकीम का पुत्र कलाम (19) उन्नाव जिले में एक फैक्टरी में मजदूरी करता था। उसके साथ उसी फैक्टरी में पीलीभीत जिले के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के नोगमा पकरिया गांव का शाहरुख (21) भी काम करता था। दोनों बुधवार को उन्नाव से मसूदामऊ आए थे। देर रात कलाम, शाहरुख के अलावा उसके दो दोस्त सूरज (25), फैज (23) निवासी मसौली एक ही बाइक पर सवार होकर बदोसराय कस्बे में बारावफात का जुलूस देखने के लिए निकले थे।
इसी दौरान रामनगर कस्बे के लखरौरा मोहल्ले के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस चारों को सीएचसी रामनगर ले गई। यहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां देर रात इलाज के दौरान कलाम व शाहरुख ने दम तोड़ दिया। सूचना के बाद बृहस्पतिवार को शाहरुख के परिजन भी पीलीभीत से पहुंच गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। रामनगर के एसएचओ रत्नेश पांडेय ने बताया कि चारों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। पिकअप छोड़कर चालक भाग गया है। घटनास्थल पर कोई हेलमेट नहीं मिला।
पूरी रात बिलखते रहे परिजन
कलाम अपने माता-पिता की चार संतानों में सबसे बड़ा था। उससे परिवार को काफी उम्मीदें थीं। कम उम्र में ही वह कमाने लगा था। उसकी मौत की खबर पाने के बाद परिजन जिला अस्पताल में पूरी रात बिलखते रहे। उन्नाव में ही काम करने के दौरान कलाम की पीलीभीत निवासी शाहरुख से दोस्ती हो गई थी। शाहरुख तीन भाइयों में सबसे छोटा होने के कारण काफी दुलारा था। पोस्टमार्टम हाउस में पीलीभीत से आए बड़े भाई के मोबाइल पर सुबह से फोन आ रहे थे।