AKTU से जालसाजों ने 120 करोड़ ठगे, गुजरात की श्रद्धा एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट में ट्रांसफर होने पर खुला राज
अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) के बैंक खाते से 120 करोड़ की ठगी करने वाले गैंग को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और एकेटीयू की फर्जी मेल आईडी बनाकर AKTU के एसबीआई खाते से 120 करोड़ रुपये ट्रांसफर करा लिए थे।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में स्थित अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) के बैंक खाते से 120 करोड़ की ठगी करने वाले गैंग को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और एकेटीयू की फर्जी मेल आईडी बनाकर AKTU के एसबीआई खाते से 120 करोड़ रुपए ट्रांसफर करा लिए थे। मंगलवार को पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि अभी सरगना समेत कई अन्य बदमाश फरार हैं।
आरोपियों ने AKTU के खाते से आई 120 करोड़ की रकम को श्री श्रद्धा एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट में ट्रांसफर कराए थे। इसके बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के चीफ मैनेजर अनुज कुमार सक्सेना ने लखनऊ साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। बता दें कि पुलिस ने जिन सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है, उनमें 1 अहमदाबाद एक गुजरात (सूरत) और पांच यूपी के विभिन्न शहरों के रहने वाले है।
एफडी के नाम पर बनाई थी योजना
डीपीपी ईस्ट प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में AKTU यूनिवर्सिटी के मेजर फंड जो कि करीब 300 करोड़ रुपये की एफडी कराने के नाम ठगी की योजना तैयार की गई थी। इसमें फर्जी मेल आईडी और फर्जी अथॉरिटी लेटर के जरिए 120 करोड़ रुपये UBI में ट्रांसफर किए गए थे। इसके बाद जालसाजों ने यूनियन बैंक में एक प्राइवेट अकाउंट AKTU के नाम से खुलवाया गया। इस दौरान जालसाजों ने 6 चेक के जरिए करीब 119 करोड़ रुपये गुजरात के श्री श्रद्धा एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट में ट्रांसफर किए गए। डीसीपी ने बताया कि इसके बाद वहां से अलग-अलग बैंक अकाउंट में रुपए ट्रांसफर कर लिए गए।