OnePlus लॉन्च करने जा है ऐसा मोबाइल जो 10 मिनट चार्जिंग पर चलेगा पूरा दिन, इस महीने के आखिर में हो सकता है लॉन्च
वनप्लस 10R स्मार्टफोन 28 अप्रैल को भारत में कुछ नए फीचर और 6.7 इंच के फुल एचडी+ E4 AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा।
OnePlus 10R का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। कंपनी इस फोन को 28 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है। वनप्लस के इस फोन में Realme GT Neo3 वाले हार्डवेयर देखने को मिल सकते हैं। रियलमी का यह फोन दुनिया का पहला ऐसा हैंडसेट है, जो 150 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। वनप्लस ने भी 10R में इस टेक्नॉलजी को ऑफर करने की बात कही थी और अब कंपनी ने इसे कन्फर्म कर दिया है।
वनप्लस ने 18 अप्रैल को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में कंपनी ने OnePlus 10R में ऑफर की जाने वाली चार्जिंग को कन्फर्म किया। कंपनी ने ट्वीट में कहा कि 28 अप्रैल को लॉन्च होने वाले वनप्लस 10R हैंडसेट में 150 वॉट की SuperVOOC और 80 वॉट की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग मिलेगी। इस टेक्नॉलजी की मदद से फोन 10 मिनट की चार्जिंग में दिनभर चल जाता है।
मिलेंगे ये नए फीचर
फोन में कंपनी रियलमी GT Neo3 से मिलते-जुलते फीचर ऑफर कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी का यह फोन 6.7 इंच के फुल एचडी+ E4 AMOLED डिस्प्ले से लैस होगा। फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आएगा। फोन 8जीबी और 12जीबी LPDDR5 रैम ऑप्शन में आएगा।