कानपुर: चचेरी बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामला, ईंट भट्ठा ठेकेदार की पत्नी व बेटी पर मुकदमा, जांच में जुटी पुलिस
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा ने घटना पर सवाल उठाए हैं। राहुल ने एक्स पर लिखा कि यूपी में दो बहनों ने अपने साथ हुए दुष्कर्म के बाद फांसी लगा ली अब न्याय न मिलने और मुकदमा वापस लेने के दबाव पर उनके पिता को भी फांसी लगानी पड़ी। मप्र की एक घटना का उल्लेख करते हुए लिखा कि डबल इंजन सरकार में न्याय मांगना गुनाह है।
सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित दो चचेरी बहनों के बाद एक के पिता द्वारा भी जान देने के मामले में ईंट भट्ठा ठेकेदार की पत्नी और बेटी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस दोनों की तलाश भी कर रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रियंका वाड्रा ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर आरोपितों पर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
सिसोलर क्षेत्र की रहने वाली 16 वर्षीय व 14 वर्षीय चचेरी बहनें स्वजन के साथ घाटमपुर के ईट-भट्ठे में काम करती थीं। दोनों बहनों के शव बीती 28 फरवरी को भट्ठे के पास बेर के पेड़ पर फंदे से लटके मिले थे। आरोप लगा था कि दोनों के साथ एक दिन पहले सामूहिक दुष्कर्म किया गया था और इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर भी प्रचलित किया गया था।
घाटमपुर थाने की पुलिस ने मजदूरों के ठेकेदार रामरूप, उसके बेटे रज्जू और भांजे संजय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया था। घटना के ठीक आठवें दिन बुधवार को दिगवंत 16 वर्षीय किशोरी के पिता और घटना के वादी 55 वर्षीय मजदूर पिता ने गांव के पास पेड़ से गमछे का फंदा लगाकर जान दे दी थी।
स्वजन ने आरोप लगाया था कि घटना से एक दिन पहले ठेकेदार की पत्नी ने उनके घर आकर हंगामा किया था और मुकदमा वापस लेने का दबाव भी बनाया था। सिसोलर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर गांव के ही ठेकेदार रामरूप की पत्नी निर्मला व उसकी पुत्री सुधा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।
एसपी डा. दीक्षा शर्मा ने बताया कि अभी दोनों फरार हैं। जिनकी तलाश के लिए पुलिस की दो टीमें लगा दी गई हैं। साथ ही सर्विलांस टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है। आरोपित जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
राहुल और प्रियंका ने उठाए सवाल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा ने घटना पर सवाल उठाए हैं। राहुल ने एक्स पर लिखा कि यूपी में दो बहनों ने अपने साथ हुए दुष्कर्म के बाद फांसी लगा ली, अब न्याय न मिलने और मुकदमा वापस लेने के दबाव पर उनके पिता को भी फांसी लगानी पड़ी। मप्र की एक घटना का उल्लेख करते हुए लिखा कि डबल इंजन सरकार में न्याय मांगना गुनाह है। प्रियंका ने उन्नाव की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि आखिर प्रदेश की करोड़ों महिलाएं क्या करें, कहां जाएं।