बाराबंकी: मुठभेड़ में गैंगस्टर के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार
तीन थानों की पुलिस की ओर से खोजे जा रहे गैंगस्टर हाशिम उर्फ बग्घा को संयुक्त पुलिस टीम ने बुधवार देर रात मुठभेड़ में जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में दबोच लिया।
तीन थानों की पुलिस की ओर से खोजे जा रहे गैंगस्टर हाशिम उर्फ बग्घा को संयुक्त पुलिस टीम ने बुधवार देर रात मुठभेड़ में जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में दबोच लिया। उसके पैैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हाशिम पर 12 केस दर्ज हैं और 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने उसके पास से तमंचा व बाइक बरामद की है।
पुलिस के अनुसार बुधवार देर रात जहांगीराबाद क्षेत्र के कनौजिया व चंदौली गांव के बीच बनी पुलिया के पास स्वाट, सर्विलांस व जहांगीराबाद की संयुक्त पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक युवक बाइक से आता दिखा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसने बाइक की गति और बढ़ा दी। पीछा करने पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी फायरिंग की तो गोली उसके पैर में लग गई। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
बदमाश की पहचान देवा कोतवाली क्षेत्र के टिकरिया गांव निवासी हाशिम उर्फ बग्घा के रूप में हुई। एसपी दिनेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि हाशिम गोकशी, मादक पदार्थ की तस्करी व गैंगस्टर एक्ट का अपराधी है। इसने गिरोह के छह साथियों के साथ मिलकर बीती चार अगस्त की रात जहांगीराबाद क्षेत्र के निगरी गांव के पास बाग में व मार्च में कुरौली कट से मौथरी रोड के पास तथा घुंघटेर क्षेत्र के मुनेश्वर गांव में कब्रिस्तान के पास पशुओं का वध करके मांस लखनऊ में बेचा था।