कानपूर: साइकिल में हवा भरवाने गई छात्रा के साथ दरोगा ने की छेड़छाड़, पूछने पर बोला- हाथ ही तो पकड़ा था
पीड़िता ने बताया चौकी इंचार्ज ने आरोपित दुकानदार के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई करके पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद उन्होंने थाना प्रभारी से शिकायत की तो उसे दोबारा चौकी भेज दिया गया। इस पर गुस्साए चौकी इंचार्ज ने कहा कि बच्ची का हाथ ही तो पकड़ा है कुछ और तो नहीं किया जिससे उसे फांसी पर चढ़ा दूं।
साइकिल में हवा भरवाने गई नाबालिग छात्रा से दुकानदार ने छेड़छाड़ कर दी। पीड़िता ने स्वजन के साथ चौकी पहुंचकर शिकायत की तो दारोगा ने उसी पर टिप्पणी कर दी। आरोप है कि दारोगा ने कहा कि हाथ ही तो पकड़ा था और कुछ तो नहीं किया था।
नानकारी निवासी महिला ने संयुक्त पुलिस आयुक्त आनद प्रकाश तिवारी को बताया कि उनकी बेटी कक्षा चार की छात्रा है। चार सितंबर को वह साइकिल से स्कूल से घर लौट रही थी। उसके साथ उसकी सहेली भी थी। वह एक पंचर की दुकान पर हवा भरवाने गई, तो दुकानदार ने हाथ पकड़कर अश्लीलता की।
छात्रा ने घर पहुंचकर स्वजन को जानकारी दी। इस पर वह पंचर की दुकान चलाने वाले युवक के खिलाफ आइआइटी चौकी इंचार्ज से शिकायत करने पहुंचे। पीड़िता ने बताया, चौकी इंचार्ज ने आरोपित दुकानदार के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई करके पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद उन्होंने थाना प्रभारी से शिकायत की तो उसे दोबारा चौकी भेज दिया गया।
इस पर गुस्साए चौकी इंचार्ज ने कहा कि बच्ची का हाथ ही तो पकड़ा है, कुछ और तो नहीं किया जिससे उसे फांसी पर चढ़ा दूं। स्वजन ने वीडियो बनाने का प्रयास किया, तो दारोगा ने मोबाइल छीन लिया और भगा दिया।
आपको बता दे की संयुक्त पुलिस आयुक्त आनन्द प्रकाश तिवारीने कहा की- "मामला गंभीर है थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए गये हैं बच्ची से छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। अगर दारोगा पर आरोप सही मिलेतो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।"