Breaking News

Sunday, September 29, 2024
Home / देश / विदेश /

  • 0
  • 323

ग्लोबल हंगर इंडेक्स: भुखमरी सूचकांक में पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से भी चिंताजनक स्थिति में भारत

वैश्विक भुखमरी सूचकांक यानी ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2021 की लिस्ट जारी की गई है. विश्वगुरु बनने की राह पर अग्रसर भारत, वैश्विक भूख सूचकांक (ग्लोबल हंगर इंडेक्स) 2021 में 116 देशों की सूची में पिछड़कर 101वें स्थान पर आ गया है। इससे पहले साल 2020 में भारत 94वें स्थान पर था।

ग्लोबल हंगर इंडेक्स: भुखमरी सूचकांक में पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से भी चिंताजनक स्थिति में भारत

वैश्विक भुखमरी सूचकांक यानी ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2021 की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में भारत की रैंक पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से भी पीछे है। 116 देशों में से भारत का स्थान 101वां है। भारत उन 31 देशों में भी शामिल है जहां पर भुखमरी की समस्या काफी गंभीर मानी गई है।

भूख और कुपोषण पर नजर रखने वाले संगठन ग्लोबल हंगर इंडेक्स (जीएचआई) की वेबसाइट पर गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया कि इस सूची में पांच से कम जीएचआई स्कोर के साथ चीन, ब्राजील और कुवैत समेत 18 देश शीर्ष स्थान पर हैं। यह रिपोर्ट आयरलैंड की सहायता एजेंसी कन्सर्न वर्ल्डवाइड और जर्मनी के संगठन वेल्ड हंगर हिल्फ ने मिलकर तैयार की है। 

2020 में इस सूची में 107 देश थे और भारत 94वें स्थान पर था। अब इस सूची में 116 देश हो गए हैं, तो भारत 101वें स्थान पर आ गया है। भारत का जीएचआई स्कोर 2000 में 38.8 था, जो 2012 से 2021 में 28.8 से 27.5 के बीच रहा। रिपोर्ट के अनुसार 2021 में आशावादी होना मुश्किल है क्योंकि अब भूख बढ़ाने वाली ताकतें अच्छे इरादों और ऊंचे लक्ष्यों पर हावी हो रही हैं।


इस तरह की जाती है जीएचआई स्कोर की गणना

जीएचआई स्कोर चार संकेतकों पर होता है। अल्पपोषण; चाइल्ड वेस्टिंग (पांच साल से कम उम्र के बच्चे जिनका वजन उनकी ऊंचाई के हिसाब से कम है, तीव्र कुपोषण को दर्शाता है); चाइल्ड स्टंटिंग (पांच साल से कम उम्र के बच्चे जिनकी उम्र के हिसाब से लंबाई कम है, जो लंबे समय से कुपोषण को दर्शाता है) और बाल मृत्यु दर (पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर)।

रिपोर्ट के अनुसार, चाइल्ड वेस्टिंग में भारत की हिस्सेदारी 1998-2002 के बीच 17.1 फीसदी से बढ़ कर 2016-2020 में 17.3 फीसदी हो गई। इसमें कहा गया है कि भारत सबसे अधिक चाइल्ड वेस्टिंग वाला देश है जहां कोविड-19 महामारी और इसके चलते लगाए गए प्रतिबंधों से लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।


पड़ोसी देशों की ग्लोबल हंगर इंडेक्स में ये है स्थिति


भारत के पड़ोसी देशों की ग्लोबल हंगर इंडेक्स में स्थिति की बात करें तो नेपाल 76वें स्थान पर है। वहीं, बांग्लादेश 76वें स्थान पर, म्यांमार 71वें स्थान पर और पाकिस्तान 92वें स्थान पर हैं। रिपोर्ट में इन देशों में भी भूख की स्थिति को चिंताजनक करार दिया गया है, लेकिन कहा गया है कि ये देश भारत के मुकाबले अपने नागरिकों की भूख मिटाने में कहीं अधिक बेहतर स्थिति में हैं.

इस लिस्ट के जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर मोदी सरकार को घेरा जा रहा है

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने भी एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि ‘भुखमरी में बांग्लादेश व पाकिस्तान को पछाड़ा दिया। बधाई , मोदी जी।’

कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने इस खबर पर रिएक्ट करते हुए मोदी सरकार पर तंज कसा और कहा- ‘Global Hunger Index 2021: कुल 116 देशों में भारत पिछड़कर 101वें स्थान पर पहुंचा, नेपाल और पाकिस्तान से भी पीछे! शुक्रिया, मोदी जी के बैनर कब से लगेंगे?’

पत्रकार सागरिका घोष ने कहा- ‘चमकदार सरकारी विज्ञापनों के बावजूद पहले से ज्यादा भारतीय लोग भूखे मर रहे हैं। भारत में भूख का स्तर “खतरनाक” है। भारत #ग्लोबल हंगर इंडेक्स में 101वें स्थान पर आ गिरा है। लगभग सभी दक्षिण एशियाई पड़ोसियों से पीछे हो गया हमारा देश। शर्मनाक और दुखद 

कपिल सिब्बल ने भी एक ट्वीट किया और कहा- ‘मोदी जी मुबारक हो। गरीबी, भुखमरी में देश को ग्लोबल पावर बनाया आपने, हमारी डिजिटल इकॉनोमी भी बढ़ाई आपने। ग्लोबल हंगर इंडेक्स-2020 में रैंक थी 94 अब 2021 में 101 रैंक पर आ पहुंचे हैं हम। बांग्लादेश, पाकिस्तान और नेपाल से भी पीछे!’

अनूप स्वरूप ने लिखा- ‘अविश्वसनीय। क्या यह मीडिया द्वारा फैलाई जा रही एक और अफवाह है कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 94 से 101 पर फिसल गया है जबकि हमें बताया जाता है कि “सब ठीक है”? क्या यह भारत को बदनाम करने की अंतरराष्ट्रीय साजिश है?’

सुरभि नाम की महिला ने कहा- ‘पहले पेट्रोल फिर डीजल 100 के पार हुआ अब ग्लोबल हंगर इंडेक्स रैंक 101, बहुत बड़ा शुक्रिया मोदी जी।’ पत्रकार दीक्षा नितिन राउत नाम ने कहा- ‘सिर्फ एक प्रॉमिस जो मोदी जी ने किया था- ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा।”


Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...