9 नवंबर से नहीं कर पाओगे Login , बदल जाएगा गूगल अकाउंट में लॉगिन करने का तरीका
9 नवंबर से, सभी गूगल अकाउंट उपयोगकर्ताओं को अपने अकाउंट तक पहुंचने के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन से गुजरना होगा। यह एक बड़ा बदलाव है, क्योंकि यह अकाउंट में सुरक्षा की एक एक्स्ट्रा लेयर जोड़ देगा।
अगर आप Google यूजर है तो ये जरूर खबर आपके काम की है क्योंकि 9 नवंबर से अकाउंट में बदलाव होने जा रहा है. गूगल ने इस साल मई में ऐलान किया था कि Google Account यूजर का लॉगिन करने का तरीका साल 2021 के आखिर तक बदल जाएगा. सभी यूजर्स के लिए Two-steps वेरिफिकेशन प्रोसेस को जरूरी बनाने के लिए कहा गया है. सभी गूगल एकाउंट यूजर्स को अपने अकाउंट तक पहुंचने के लिए वेरीफिकेशन से गुजरना होगा.
Account में जुड़ जाएगी सिक्योरिटी की एक Extra लेयर
इस साल की शुरुआत में इस अपडेट की घोषणा करते हुए Google के ऑफीशियल ब्लॉग पोस्ट में कहा गया था- 2021 के आखिर तक, हम 2SV में एक्स्ट्रा 150 मिलियन Google यूजर्स को ऑटो-नॉमिनेट करने की प्लानिंग बना रहे हैं और इसे चालू करने के लिए 2 मिलियन YouTube क्रिएटर्स की जरूरत है. यह एक बड़ा बदलाव है, क्योंकि यह अकाउंट में सिक्योरिटी की एक एक्स्ट्रा लेयर जोड़ देगा.
Google टू-स्टेप वेरीफिकेशन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Google टू-स्टेप वेरीफिकेशन को एनेबल करने के लिए सभी Users को ईमेल और इन-ऐप सिग्नल भेज रहा है. संदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यदि Verification प्रोसेस एनेबल नहीं है तो यह 9 नवंबर को ऑटोमैटिक रूप से एक्टिव हो जाएगी.
क्या होगा यूजर्स के लिए बदलेगा?
जो यूजर्स टू-स्टेप वेरीफिकेशन का मतलब नहीं जानते तो बता दें कि ये ऑरिजनली से सभी अकाउंट में Security की एक एक्स्ट्रा लेयर है. एक बार Option एनेबल हो जाने पर यूजर जब भी अपने Google अकाउंट में लॉग इन करेगा तो उन्हें एक बारगी पासवर्ड (ओटीपी) के साथ एक SMS एक Email मिलेगा.
User अपने अकाउंट में तभी एंटर कर पाएंगे जब उनका वन-टाइम पासवर्ड (OTP) दर्ज होगा, जो आपके द्वारा अपने Google अकाउंट में एंटर करने पर हर बार बदल जाएगा. यह आपके अकाउंट में सिक्योरिटी की एक एक्स्ट्रा लेयर जोड़ देगा और पर्सनल डेटा को सेफ करेगा. Password दर्ज करने के बाद, आपको Phone पर दूसरा Step पूरा करना होगा. Login करते समय अपने फोन को संभाल कर रखें.
Google अकाउंट को सिक्योर कैसे करें
Step-1-अपना Google अकाउंट खोलें.-
Step-2- नेविगेशन पैनल में, Security चुनें
Step-3- Google में साइन इन करने के ऑप्शन के तहत 2-स्टेपीय वेरीफिकेशन का सलेक्शन करें.
Step-4-ऑन-Screen Steps का पालन करें.
पहले से ज्यादा सेफ होगा अकाउंट
यह 9 नवंबर से लागू होने वाले टू-स्टेप वेरिफिकेशन प्रोसेस से Google अकाउंट को एक्स्ट्रा लेयर सिक्योरिटी उपलब्ध हो जाएगी, जिससे यूजर्स का पर्सनल डेटा पहले से ज्यादा सुरक्षित रहेगा टू-स्टेप वेरीफिकेशन नौ नवंबर को ऑटोमैटिक रूप से एक्टिव हो जाएगा. आप चाहें तो पहले इस फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैं: आपका अकाउंट तैयार है.