जून से यूजर्स ऐप पर नहीं कर पाएंगे शॉपिंग, डेस्कटॉप वर्जन पर शॉपिंग की सुविधा मिलती रहेगी
गूगल अपनी मोबाइल शॉपिंग ऐप सर्विस को बंद करने वाला है। कंपनी ने कहा है कि जून महीने से यूजर्स इस ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। हालांकि, गूगल का शॉपिंग ऐप वेब वर्जन पर चलता रहेगा। यानी यूजर्स अपने डेस्कटॉप पर इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। डेस्कटॉप पर शॉपिंग के लिए shopping.google.com वेबसाइट पर जाना होता है। बता दें कि गूगल का शॉपिंग ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध था।
9to5Google पर कंपनी ने दी जानकारी
गूगल ने 9to5Google के जरिए मोबाइल शॉपिंग ऐप को बंद करने का ऐलान किया है। जिसके मुताबिक, ऐप अगले कुछ हफ्तों के बाद शॉपिंग के लिए उपलब्ध नहीं होगा। गूगल मोबाइल शॉपिंग ऐप का यूजर का कोई डेटा है, तो उसे दूसरी जगह सुरक्षित तरीके से स्टोर करना बेहतर होगा।
गूगल ने शॉपिंग टैब पर उपलब्ध कराया
कंपनी के मुताबिक, ऐप की ओर से यूजर्स को पेश की जाने वाली सभी फंक्शनैलिटी को शॉपिंग टैब पर उपलब्ध करा दिया गया है। साथ ही यूजर्स को भरोसा दिलाया गया कि उसकी तरफ से शॉपिंग टैब और गूगल ऐप सहित अन्य गूगल प्लेटफॉर्म में नए-नए फीचर्स की सुविधा दी जाएगी, जो लोगों को खास तरह के प्रोडक्ट की खोज और खरीदारी को आसान बनाते हैं।
कई प्लेटफॉर्म पर शॉपिंग सर्विस दे रहा गूगल
गूगल मोबाइल शॉपिंग ऐप यूजर्स को हजारों ऑनलाइन स्टोर्स से गूगल अकाउंट से शॉपिंग की सुविधा उपलब्ध कराता है। गूगल की तरफ से शॉपिंग मोबाइल ऐप को बंद करने का निर्णय ऐसे वक्त में लिया गया है, जब कंपनी सर्च, इमेज सर्च और यूट्यूब सर्च में शॉपिंग की सुविधा में इजाफा कर रही है। कंपनी सर्चिंग को बेहतर बनाने के लिए ऑग्मेंटेड रियलिटी फीचर जोड़ सकती है।
अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...
राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...
लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...