गोरखपुर के माफिया विनोद के खिलाफ दर्ज हुआ एक और मुकदमा, आइजी ने इनाम बढ़ाकर किया 50 हजार
जालसाजी कर रुपये हड़पने के आरोप में शाहपुर पुलिस ने माफिया विनोद के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम माफिया व उसके भाई की गिरफ्तारी के लिए एक सप्ताल से छापेमारी कर रही है।
माफिया विनोद उपाध्याय व उसके भाई जयप्रकाश पर शाहपुर थाना पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी कर रुपये हड़पने व धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है। माफिया व उसके साथियों की तलाश में क्राइम ब्रांच के साथ ही जिले की पुलिस एक सप्ताह से छापेमारी कर रही है। आइजी जे. रविन्दर ने गुलरिहा थाने में दर्ज जबरिया वसूली के मुकदमे में फरार विनोद पर इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया है।
यह है मामला
चरगांवा निवासी रामहरख शनिवार को पूर्व पार्षद जनार्दन चौधरी के साथ पुलिस कार्यालय पहुंचे। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि चरगांवा स्थिति उनकी भूमि का जीडीए ने अधिग्रहण कर लिया है। रहने के लिए भूमि न होने पर उन्होंने 43 डिस्मिल भूमि छोड़ने के लिए आवेदन दिया था,जिसे अधिकारियों ने मान लिया। डेवलपमेंट चार्ज जमा करने के बाद भी जीडीए ने भूमि अभी तक बैनामा नहीं किया। वर्ष 2005 में माफिया विनोद के भाई जयप्रकाश ने भूमि खरीदने के लिए फर्जी तरीके से यह कहते हुए रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर लिया कि इसके बदले उन्होंने 50 हजार रुपये दिए हैं। एग्रीमेंट के आधार पर जयप्रकाश उपाध्याय ने न्यायालय में जीडीए व उनके विरुद्ध वाद दायर कर दिया।
वर्ष 2018 में भूमि छोड़ने के लिए जयप्रकाश 1.16 करोड़ रुपये मांगने लगा। अपने रिश्तेदार जनार्दन चौधरी से उसने रुपये लेकर जयप्रकाश को चेक दिया तो मुकदमा वापस ले लिया, लेकिन कुछ दिन बाद दूसरा वाद दायर कर दिया। फर्जी दस्तावेज तैयार कर माफिया व उसके भाई उनकी भूमि को हड़पने का प्रयास कर रहे हैं। तहरीर के आधार पर शाहपुर थाना पुलिस ने विनोद व जयप्रकाश के विरुद्ध कार्रवाई की है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि माफिया व उसके भाइयों की तलाश चल रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
10 दिन पहले गुलरिहा में दर्ज हुआ था मुकदमा
24 मई को कैंट क्षेत्र दाउदपुर में रहने वाले कैंसर पीड़ित पूर्व सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता प्रवीण श्रीवास्तव ने गुलरिहा थाने में माफिया विनोद उपाध्याय उसके भाई संजय, नौकर छोटू व दो अज्ञात के विरुद्ध रंगदारी मांगने, तोड़फोड़ करने का मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस ने नौकर छोटू को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। फरार चल रहे माफिया विनोद व उसके भाई पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। आइजी रेंज जे. रविन्दर गौड ने बताया कि एसएसपी की रिपोर्ट पर शनिवार को माफिया विनोद पर घोषित इनाम की राशि बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया।