गोरखपुर: बेखौफ चोर ने ट्रेन में महिला का मोबाइल फोन चुराकर खाते से निकाले एक लाख रुपये; पुलिस ने दबोचा
वाराणसी से लौटते समय ट्रेन में महिला का मोबाइल फाेन चोरी हुआ था। जब घर पहुंची तो पता चला कि उसके खाते से फोन-पे के जरिए एक लाख रुपये निकाले गए हैं। तत्काल पुलिस से शिकायत करने पर रुपये को होल्ड कर दिया गया।
ट्रेन में महिला का मोबाइल फोन चुराकर खाते से एक लाख रुपये निकालने वाले चोर को साइबर सेल की मदद से पुलिस ने गुरुवार की सुबह गिरफ्तार किया। आरोपित कुशीनगर जिले के रहने वाला है। कैंपियरगंज थाना पुलिस ने दोपहर बाद उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।
यह है मामला
कैंपियरगंज, बनभागलपुर के रहने वाले अमरजीत मौर्या अपनी पत्नी के साथ वाराणसी गए थे। दो जुलाई की रात में वह ट्रेन से पत्नी के साथ गोरखपुर लौट रहे थे। ट्रेन में उनकी पत्नी का मोबाइल फोन चोरी हो गया। घर पहुंचे तो पता चला कि उनके खाते से फोन पे के जरिये चार बार में किसी ने एक लाख रुपये निकाल लिए हैं। घटना की जानकारी अमरजीत ने कैंपियरगंज व जीआरपी थाना के साथ ही साइबर सेल पहुंचकर दी।
साइबर सेल की टीम ने खाते से स्थानांतरित किए गए एक लाख रुपये होल्ड करा दिया। सर्विलांस की मदद से जांच करने पर पता चला कि कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान, सिकटा के रहने वाले अंकित प्रसाद ने खाते से रुपये निकाले हैं। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि साइबर सेल की टीम ने गुरुवार की सुबह अंकित को गिरफ्तार कर कैंपियरगंज थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। आरोपित के कब्जे से चोरी हुआ मोबाइल फोन बरामद हुआ।