गोरखपुर: बुजुर्ग की हत्या करने के आरोप में प्रॉपर्टी डीलर समेत तीन के खिलाफ FIR दर्ज, जमीन बेचने का दबाव बनाने का भी लगा आरोप
मामला गुलरिहा क्षेत्र का है। बुजुर्ग का शव 30 अक्टूबर को उसके घर से कुछ ही दूरी पर मिला था। स्वजन का आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलर समेत कुछ लोगों ने पिता पर भूमि बेचने का दबाव बनाया था। संदेह है कि इनकार करने के कारण जघन्य घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
बुजुर्ग की हत्या के मामले में पिपराइच थाना पुलिस ने मंगलवार की रात प्रापर्टी डीलर समेत तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। बेटे का आरोप है कि यह लोग भूमि बेचने का पिता पर दबाव बना रहे थे। संदेह है कि बात न मानने पर हत्या कर दी। पुलिस घटना में किसी करीबी के शामिल होने का संदेह जता सर्विलांस की मदद से छानबीन कर रही है।
यह है पूरा मामला
गुलरिहा गांव के रहने वाले 72 वर्षीय बल्लू निषाद के पांच पुत्र हैं। बड़ा बेटा श्रीराम अपने परिवार के साथ अलग रहता है। राजगीर का काम करने वाले बबलू, धर्मवीर, रामू व दीपक अपनी मां के साथ रहते हैं। बबलू ने पुलिस को बताया कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। पिता गांव में बन रहे एक मकान पर चौकीदारी करने के साथ ही वहीं पर रहते थे। उनके नाम से गुलरिहा व बनगाई में 60 डिस्मिल पुस्तैनी भूमि है, जिसमें से कुछ हिस्सा वह बेचना चाहते थे।
निर्माणाधीन मकान पर बुजुर्ग से मिलने जाते थे प्रापर्टी डीलर
प्रापर्टी डीलर बेचू व दो अन्य लोग अक्सर निर्माणाधीन मकान पर पिता से मिलने जाते थे। संदेह है कि इन लोगों ने ही घटना को अंजाम दिया है। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि बेटे बबलू की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। बुधवार को पुलिस यह पता लगाने रजिस्ट्री कार्यालय जाएगी कि कहीं किसी ने भूमि बैनामा तो नहीं कराया था।
ये हुई थी घटना
गुलरिहा गांव के रहने वाले बल्लू निषाद 27 अक्टूबर की दोपहर से लापता थे। भोजन देने गए पौत्र अजीत ने इसकी सूचना स्वजन को दी। पुत्र बबलू ने पिपराइच थाने में गुमशदुगी दर्ज कराई। 30 अक्टूबर की सुबह घर से 200 मीटर की दूरी पर झाड़ी में बल्लू का शव मिला। पोस्टमार्टम में पता चला कि उनके सिर पर वजनी हथियार से हमला किया था।